नई दिल्ली: शाहरुख खान लंदन से मुंबई लौट आए हैं। उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्हें द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने डॉक्टरेट की उपाधि दी है। शाहरुख को ये डिग्री फ़िलांथ्रोपी विषय में मिली है। गुरुवार को 350 स्टूडेंट के बीच में शाहरुख को यह उपाधि दी गई। डिग्री मिलने पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा 'यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ का धन्यवाद और वहां से ग्रैजुएट होने वाले छात्रों को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं, ये उपाधि हमारी टीम को आगे भी निस्वार्थ काम करने में मददगार होगी।'
अपनी लंदन यात्रा के दौरान शाहरुख खान ने अंग्रेजी पॉर्टल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म के किरदार के बारे में बात की। शाहरुख ने बताया कि वो अपनी अगली फिल्म में 'सेक्सी पिता' का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। किंग खान ने कहा, 'मेरी अगली भूमिका मेरी पिछली फिल्मों जितनी ही सेक्सी होगी। एक सेक्सी पिता, एक सेक्सी हीरो, सेक्सी जो भी आप मुझे बनना चाहते हो, मेरी अगली भूमिका उतनी ही सेक्सी होगी जितनी आप चाहते हैं।'
शाहरुख ने बॉलीवुड में महिलाओं की भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए रवैया अब सकारात्मक रूप से बदल रहा है। इसमें विसंगतियां और उतार-चढ़ाव भी होंगे। जब मैं 90 के दशक में काम कर रहा था तो उस वक्त अगर एक महिला की शादी हो जाती है, तो उसे काम नहीं मिलता था। लेकिन अब वो सभी फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं और यह बहुत सहज और अच्छा है। इसलिए मुझे लगता है फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के लिए बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं।'
बता दें कि शाहरुख खान ने बनारस में 50 एसिड अटैक पीड़ितों की सर्जरी में मदद की है। इसके लिए मीर फाउंडेशन के जरिए जीएस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में एक माह का प्लास्टिक सर्जरी कैंप आयोजित किया गया। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू की गई पहल 'टुगेदर ट्रांसफॉर्मड' के माध्यम से 50 बर्न और एसिड अटैक पीड़ितों की दशा में सुधार के लिए पूरे मार्च भर सर्जरी की गई।