Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख के खिलाफ एब्यूजिव ट्वीट लाइक करके फंसे करण जौहर, SRK फैन्स ने बुरी तरह किया ट्रोल

शाहरुख के खिलाफ एब्यूजिव ट्वीट लाइक करके फंसे करण जौहर, SRK फैन्स ने बुरी तरह किया ट्रोल

ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar (शर्म करो करण जौहर) ट्रेंड हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 22, 2019 17:27 IST
शाहरुख खान-करण जौहर
शाहरुख खान-करण जौहर

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर आज ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल रहे हैं। ट्विटर पर #ShameOnKaranJohar (शर्म करो करण जौहर) ट्रेंड हो रहा है। इसकी पूरी वजह करण जौहर का एक लाइक है जो उन्होंने अक्षय कुमार के एक फैन के पोस्ट पर किया था। दरअसल, एक यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर एक ट्वीट किया था। यूजर ने लिखा- होली के मौके पर केसरी के आधे दिन की कमाई शाहरुख खान की दिवाली पर रिलीज हुई जीरो से ज्यादा है। इसके साथ ही यूजर ने शाहरुख खान को लेकर अब्यूजिव भाषा का इस्तेमाल किया था। 

मामला सिर्फ इतना नहीं था करण जौहर के ट्विटर अकाउंट से ये पोस्ट लाइक की गई थी। शाहरुख के खिलाफ लिखे अभद्र ट्वीट पर करण जौहर का लाइक देखकर यूजर्स भड़क गए। शाहरुख के फैन ने करण जौहर को ट्रोल करने में जरा भी देर नहीं लगाई और थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया #ShameOnKaranJohar से भर गया।

Karan johar

Karan johar

शाहरुख के फैन करण जौहर को आगाह करने लगे और कहने लगे ऐसे दोस्तों से दूर रहें।

कुछ देर बाद करण जौहर ने ट्विटर से वो ट्वीट अनलाइक कर दिया। इसके बाद करण जौहर ने सफाई देते हुए ट्वीट भी किया। करण जौहर ने लिखा- 'मेरे ट्विटर अकाउंट में कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई है। अजीब सी चीजें होने लगी हैं। अपने आप ट्वीट्स लाइक हो रहे हैं। अगर आप लोगों को कुछ परेशानी हुई हो तो मैं माफी चाहता हूं।

इसके बाद करण जौहर ने 'कलंक' के गाने 'फर्स्ट क्लास' को प्रमोट करते हुए एक और बार रिप्लाई किया। करण जौहर ने लिखा- 'आज ट्विटर पर थोड़ी गड़बड़ हो गई बाकी सब ठीक है।'

आपको बता दें, करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। दोनों ने एकसाथ मिलकर कई बड़ी फिल्में दी हैं। वहीं धर्मा प्रोडक्शन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' ने दमदार ओपनिंग की है। फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया है।

Also Read:

Kesari Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म की शानदार कमाई, बनाया ये रिकॉर्ड

शादी के बाद कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ और दोस्तों के साथ इस अंदाज में मनाई होली, शेयर की तस्वीरें

वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' के रीमेक में नज़र आएंगी सारा अली खान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement