एअर इंडिया की सेवाओं से प्रभावित अभिनेता शाहरूख खान ने रविवार को कहा कि वह अनौपचारिक रूप से बेहिचक खुद को राष्ट्रीय एयरलाइंस का दूत घोषित करना चाहते हैं।
एक स्टार अभिनेता से मिली प्रशंसा से अभिभूत एअर इंडिया ने कहा कि वह विनम्र हैं जो ‘महाराजा’ के ब्रांड अंबैसडर बनना चाहते हैं।
कर्ज में फंसा एअर इंडिया अब इससे उबरने की कोशिश में लगा है और कई बार ऐसा भी हुआ है जब एयरलाइंस को खराब सेवा की वजह से ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ा है।
शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अनौपचारिक रूप से और बिना किसी हिचक के मैं खुद को एअरइंडिया का दूत घोषित करना चाहता हूं।’’
इसी पृष्ठभूमि में एयरलाइंस ने कहा कि शाहरूख की तरफ से प्रशंसा के बोल उत्साहवर्धक हैं।
एयरलाइंस के एक अधिकारी के मुताबिक शाहरूख खान ने न्यूयॉर्क से मुंबई के लिये एअरइंडिया की उड़ान ली थी और रविवार को मुंबई पहुंचे थे।
शाहरुख के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी 'जीरो' 21 दिसबंर को रिलीज होगी। जीरो को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं।
इसके अलावा शाहरुख, राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में भी नजर आएंगे।
Also Read: