साल 2018 बॉलीवुड वेडिंग्स के लिए ही नहीं बल्कि स्टार किड्स के डेब्यू के लिए भी जाना जाएगा। इस साल श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान-अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपना डेब्यू किया। बॉलीवुड में डेब्यू की लाइन में शाहरुख खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान भी खड़े हैं। सुहाना की एक्टिंग में दिलचस्पी के बारे में सब जानते होंगे, लेकिन आर्यन को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह पर्दे के आगे नहीं बल्कि पीछ रहकर फिल्में बनाना चाहते हैं।
शाहरुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'ज़ीरो' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य की योजना के बारे में बताया।
मुंबई मिरर से इंटरव्यू में उन्होंने बताया- ''सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है। वह 6 महीने में अपना स्कूल खत्म कर 3-4 साल के लिए एक्टिंग सीखने किसी संस्थान में जाएगी।''
सुहाना कुछ समय पहले वॉग मैगजीन के कवर पेज पर नजर आई थीं। मैगजीन से इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ''मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई पल था, जब मैंने फैसला लिया था कि मुझे एक्टिंग करनी है। जब मैं छोटी थी, तब से मैं एक्टिंग करती आई हूं, लेकिन मेरे पेरेंट्स को तब लगा कि मैं सीरियस हूं, जब उन्होंने मेरा प्ले देखा। मैं स्कूल प्ले The Tempest में मिरांडा का किरदार निभा रही थी।''
इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि आर्यन को एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्ममेकिंग में दिलचस्पी है। उन्होंने कहा- ''आर्यन एक्टर नहीं बनना चाहते। वह फिल्म बनाना चाहते हैं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं और इसके लिए वह यूएस में ट्रेनिंग ले रहे हैं।''
उनसे अबराम के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''अबराम, मुझे नहीं पता, वह रॉकस्टार बनने के लिए बहुत गुडलुकिंग है।''
शाहरुख के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी 'ज़ीरो' 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं। इसके अलावा शाहरुख के पास राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' भी है।
Also Read:
Kapil Sharma Wedding: एक-दूसरे के हुए कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
कौन हैं गिन्नी चतरथ? जानें कपिल शर्मा की पत्नी के बारे में सब कुछ