Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पाकिस्तान में शाहरुख खान की कजिन नूर जहां का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

पाकिस्तान में शाहरुख खान की कजिन नूर जहां का निधन, कैंसर से थी पीड़ित

शाहरुख खान की कजिन नूर जहां का पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया है। नूर जहां लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 29, 2020 9:49 IST
shah rukh khan
शाहरुख खान

शाहरुख खान की कजिन नूर जहां का पाकिस्तान के पेशावर में निधन हो गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नूर जहां के छोटे भाई मंसूर अहमद ने जियो न्यूज को बहन के निधन की खबर कंफर्म की। साथ ही बताया वह कुछ समय से कैंसर से ग्रसित थीं।

शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां पेशावर के , पेशावर के कायसा ख्वानी बाजार के करीब मोहल्ला शाह वली कतल इलाके में रहती थीं। नूरजहां के पड़ोसी मियां जुल्फिकर ने भी उनके निधन की पुष्टि की है।

नूरजहाँ राजनीतिक रूप से सक्रिय थीं और उन्होंने 2018 के आम चुनावों में प्रांतीय असेंबली पीके -77 सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया मगर आखिरी समय पर वापिस ले लिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नूरजहां अपने सुपरस्टार भाई शाहरुख खान से दो बार मिल चुकी हैं। सीमा के उस पार होने के बावजूद उनके परिवार ने रिश्तेदारों से रिश्ते बनाए रखे। बचपन में दो बार शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों से मिलने के लिए पेशावर गए हुए हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement