बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मेलबर्न के 10वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल के चीफ गेस्ट होंगे। ये फिल्म फेस्टिवल 8-17 अगस्त तक होगा। इसे विक्टोरिया सरकार आयोजित कर रही है। इस साल फेस्टिवल का थीम 'साहस' है।
शाहरुख 8 अगस्त को दूसरे मेहमानों के साथ फेस्टिवल की शुरुआत करेंगे। इस फेस्टिवल के डायरेक्टर मीतू भौमिक लेंज हैं। शाहरुख इस फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट बुलाए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने एक बयान में कहा- ''इस साल के थीम से मैं बहुत खुश हूं। साहस एक भावना है, जो समाज और दुनिया को बदलने वालों में होती है। मेरे पास मेलबर्न में चक दे इंडिया की शूटिंग के दौरान की बहुत सी यादें हैं। एक बार फिर वहां भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट करने के लिए जाने के लिए मैं उत्साहित हूं।''
इस खबर की घोषणा करते हुए प्रीमियर ऑफ विक्टोरिया, डेनियल एंड्रसूज ने कहा- ''मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल को बहुत प्यार मिलता है। ये विक्टोरिया और भारत के बीच के संबंध को सेलिब्रेट करता है। पिछले एक दशक में ये फेस्टिवल बहुत आगे बढ़ा है और इस बार शाहरुख खान की मौजूदगी इसे और भव्य बना देगी।''
मिनिस्टर फॉर क्रिएटिव इंडस्ट्रीज़, मार्टिन फॉली ने कहा- ''इंडियन फिल्म फेस्टिवल फिल्म, समुदाय और संस्कृति का सेलिब्रेशन है। इससे मेलबर्न का और नाम होता है और हर साल इसमें 35 हज़ार से भी ज्यादा लोग आते हैं।''
Also Read:
Saaho Teaser: प्रभास, श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म एक्शन से है भरपूर, 15 अगस्त को होगी रिलीज़
शाहिद कपूर ने बताया इस वजह से पत्नी मीरा राजपूत हो जाती हैं परेशान
ऋतिक रोशन के साथ आलिया भट्ट की बचपन की तस्वीर हो रही है वायरल