मुंबई ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान से मिलन के लिए शाहरुख खान ऑर्थर रोड जेल पहुंचे। आर्यन खान को 3 अक्टूबर को ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया था, उसके बाद पहली बार शाहरुख खान नजर आए हैं। शाहरुख खान ऑर्थर रोड जेल के बाहर स्पॉट हुए। शाहरुख खान के साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी जेल के अंदर गई थीं।
जेल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक, शाहरुख जब जेल के अंदर पहुंचे, तो पहले उनका आधार कार्ड और अन्य कागजात देखे गए फिर टोकन के साथ उन्हें अंदर भेज गया। आर्यन और शाहरुख में 15-20 मिनट तक बातचीत हुई। बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक ग्लास फेंसिंग थी, दोनो तरफ इंटरकॉम था। किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही शाहरुख ने भी आरोपी से मुलाकात की। कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। मुलाकात का समय पूरा होने के बाद शाहरुख खुद ही बाहर निकल गए।
शाहरुख और आर्यन की मुलाकात जेल के मेन गेट के पास बने विजिटिंग रूम में हुई। शाहरुख को देखकर आर्यन एकदम भावुक हो गया था, वहीं शाहरुख खान ने अपने इमोशन पर काबू जरूर रखा था मगर वो गंभीर नजर आ रहे थे। शाहरुख-आर्यन की जेल मीटिंग के दौरान जेल के 5 अधिकारी थे, जिसमें एक डेप्यूटी जेलर भी थे।
शाहरुख ने आर्यन को ढांढस बंधाया और कहा बेल हो जाएगी, मामला हाईकोर्ट में है, सब ठीक होगा। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अन्य बंदियों के रिश्तेदारों को वेटिंग गेट के बाहर रोका गया था। बहुत से लोग जो जेल में कैद अपने कैदियों से मिलने आये थे उन्होंने शाहरुख को अंदर जेल में जाते देखा।
ये करीब डेढ़ साल बाद हो रहा है कि परिजनों को अपने कैदियों से मिलने का मौका मिल पा रहा है, इससे पहले कोविड नियमों के कारण सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये ही बात हो पाती थी। शाहरुख खान और गौरी खान इससे पहले आर्यन खान से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बार बात कर चुके हैं।
जेल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक, हफ्ते में सिर्फ एक बार परिजन या वकील अंडर ट्रायल आरोपी से मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात के दौरान दो लोग मौजूद रह सकते हैं।
बता दें, कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद मार्च 2020 में जेल में बंद कैदियों और बंदियों से किसी के भी मिलने पर पाबंदी लगा दी गई थी। अब कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ इस पाबंदी को हटाया जा रहा है। इसके बाद ही शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने पहुंचे। बता दें, जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। इसके लिए मिलने वाले को पहले अपना तापमान चेक कराना होता है। अगर तापमान नॉर्मल आए तभी वो जेल के अंदर जा सकते हैं। इसके अलावा मास्क का इस्तेमाल भी अनिवार्य है।