Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: शाहरुख खान ने बताया 'जीरो' का ट्रेलर देख अबराम ने कैसे किया था रिएक्ट, देखें Video

Exclusive: शाहरुख खान ने बताया 'जीरो' का ट्रेलर देख अबराम ने कैसे किया था रिएक्ट, देखें Video

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है।शाहरुख और अनुष्का ने इस फिल्म के बारे में इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की।

Written by: Swati Pandey
Published on: December 22, 2018 17:08 IST
Shah Rukh Khan and Anushka Sharma India Tv exclusive interview for  Zero- India TV Hindi
Shah Rukh Khan and Anushka Sharma India Tv exclusive interview for  Zero

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर 'जीरो' 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है। पहले दिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में शाहरुख बौने शख्स के रोल में हैं, अनुष्का शारीरिक रूप से कमजोर वैज्ञानिक बनी हैं तो वहीं कटरीना अपने इमोशन्स से जूझती नजर आती हैं। शाहरुख का कहना है कि यह फिल्म समानता को दिखाता है। इसके किरदार सोचते हैं कि मैं भी कम हूं, तुम भी कम हो, इसलिए दोनों बराबर है। यह फिल्म जिंदगी के सेलिब्रेशन को दिखाती है।

शाहरुख और अनुष्का ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में ऐसा कहा। शाहरुख ने कहा- साधारण लोगों की जिंदगी में छोटी-छोटी बातें उन्हें हीरो बनाती हैं। आनंद एल राय (डायरेक्टर) और हिमांशु शर्मा (लेखक) ने सोचा कि इस बार हीरो को छोटा बनाया जाए। फिल्म कॉमन मैन की सेलिब्रेशन होनी चाहिए।

अनुष्का से पूछा गया कि जब उन्हें पता चला कि शाहरुख, बउआ सिंह का किरदार निभाएंगे तो उन्हें कैसे लगा। इस पर अनुष्का ने कहा- मैं यह सुनकर खुश हुई कि बउआ का किरदार शाहरुख यह निभा रहे हैं। क्योंकि कॉन्फिडेंट एक्टर ही ऐसे रोल का चुनाव कर सकते हैं। यह फिल्म उनका बेबी है। आनंद सर और हिमांशु ने बहुत पैशन के साथ यह फिल्म बनाई है।

शाहरुख से पूछा गया कि क्या यह फिल्म करने से पहले उन्हें डर था कि लोग ऐसे किरदार को अपनाएंगे या नहीं। शाहरुख ने कहा- मेरे दिमाग में भी आई ये बात कि क्या लोग मेरे कैरेक्टर को अपना पाएंगे। कटरीना, अनुष्का को भी यह पसंद आई। यह फिल्म शूट करना मुश्किल था। एक सीन के लिए 5 घंटे लगते थे।  पहला प्रोमो टीजर लोगों को अच्छा लगा। ट्रेलर के समय भी थोड़ा अजीब लग रहा था, लेकिन अब लगने लगा है कि लोगों को यह पसंद आने लगी है।

अपने रोल के बारे में अनुष्का ने कहा- आप चाहते हैं आप हर फिल्म में ऐसा करें जिसे पहले नहीं किया है। इन केरेक्टर्स को खुद पर दया नहीं आती। फिल्म की यही खास बात है। इस रोल के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। सीखा कि इस बीमारी की वजह से स्पीच में कैसे फर्क पड़ेगा। यह ध्यान रखना था कि लड़की बुद्दिमान है। एक चाह है उसके अंदर। यह सब चेहरे पर आना चाहिए।

शाहरुख ने कहा कि यह फैमिली फिल्म है। बच्चें बूढ़ों सब साथ में बैठ कर देख सकते हैं। यह फिल्म बराबरी दिखाती है। फिल्म ऐसी है कि अगर कोई मदद का हाथ आगे बढ़ा रहा है तो आप बोलोगे नहीं चाहिए मदद। मैंने लोगों को कहते सुना है कि हम फिल्मों में दिखाएंगे कि मर्द औरत की केयर कर रहा है, उसे बचा रहा है। तुमसे इज्जत मागी किसने। लड़की इज्जत और प्यार चाहती है।

अनुष्का और कटरीना के बारे में शाहरुख ने कहा- अनुष्का, कटरीना ने डायरेक्टर, राइटर पर बहुत विश्वास रखा। अनुष्का ने फीजिकल प्रैक्टिस की। मुझे हमेशा लगता है कि अनुष्का हमेशा अच्छा करेगी। डेढ़ महीने पहले मैंने फिल्म देखी तो लगा कि अनुष्का ने बहुचत अच्छा किया।

शाहरुख का कहना है कि इस फिल्म में लॉजिक यही है कि तुम भी कम हो मैं भी कम हूं, सब बराबर हैं। 5-6 साल का बच्चा भी फिल्म देखकर बहुत खुश होगा। फैमिली फिल्म है। मजाकिया, बदमाश फिल्म है। अबराम ने ट्रेलर देख कर कहा कि पापा आप मेरे जैसी एक्टिंग कर रहे हैं।

Also Read:

Zero Movie Box Office collection Day 1: जानिए शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' ने पहले दिन कितनी कमाई की

Indian Idol 10 Grand Finale: 'जीरो' के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ

सिर्फ 13 घंटों में 10 लाख लोगों ने लाइक की आलिया भट्ट की ये तस्वीर

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement