Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. गिरगिट से डराए जाने पर दुबई के एंकर पर भड़के शाहरुख खान, लेकिन क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

गिरगिट से डराए जाने पर दुबई के एंकर पर भड़के शाहरुख खान, लेकिन क्या है इस वीडियो की सच्चाई?

शाहरुख खान के जितने फैन भारत में हैं उतने ही विदेशों में भी है। दुबई में शाहरुख की दीवानगी ऐसी है कि लोग उनकी हर फिल्म देखने सिनेमाघर जरूर जाते हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2017 14:27 IST
srk
srk

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के जितने फैन भारत में हैं उतने ही विदेशों में भी है। दुबई में शाहरुख की दीवानगी ऐसी है कि लोग उनकी हर फिल्म देखने सिनेमाघर जरूर जाते हैं। यही वजह कि दुबई टूरिज्म ने शाहरुख खान से ही दुबई टूरिज्म के लिए प्रोमो रिकॉर्ड करने को कहा। दुबई टूरिज्म कैंपेन #BeMyGuest के शूट लिए हाल ही में शाहरुख दुबई गए थे। इस दौरान शाहरुख ने कुछ प्रमोशनल टीवी शो में भी हिस्सा लिया।

शाहरुख दुबई के एक चैनल में रमीज अंडरग्राउंड नाम के प्रैंक शो में पहुंचे। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस शो में प्रैंक खेला जाता है। किंग खान के साथ भी एक प्रैंक किया गया। शाहरुख को वहां नकली गिरगिट से डराया गया और शाहरुख फीमेल होस्ट के साथ गड्ढे में जा गिरे। लेकिन जैसे ही शाहरुख को पता चला यह गिरगिट असली नहीं है बल्कि शो का एंकर रमीज गलाल इसमें घुसा हुआ है तो शाहरुख को गुस्सा आ गया। शाहरुख ने शो की टीम पर भड़कते हुए कहा, ‘क्या तुमने इसी बकवास के लिए मुझे इंडिया से बुलाया है।’ मामला गंभीर होता देख शो एंकर ने माफी मांग ली, लेकिन शाहरुख यहां भी नहीं ठहरे और कहा माफी मांगने से कुछ नहीं होगा, यहां से चले जाओ और मेरी टीम को बुलाओ। ये कोई जोक है क्या।

एंकर ने शाहरुख को समझाने की कोशिश की और सफाई दी कि यह एख प्रैंक शो जिसका नाम रमीज अंडरग्राउंड है तो शाहरुख ने भड़कते हुए कहा मुझे तुम्हारे इस बकवास शो का नाम जानने में कोई रुचि नहीं है।

यहां देखिए वो वीडियो जब शाहरुख गिरगिट से डर जाते हैं

आगे की स्लाइड में देखिए, एंकर पर कैसे भड़के शाहरुख

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement