Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'सत्‍ते पे सत्‍ता' के रीमेक में होंगे शाहरुख खान और कटरीना कैफ?

'सत्‍ते पे सत्‍ता' के रीमेक में होंगे शाहरुख खान और कटरीना कैफ?

शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जीरो' तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी उसके बाद शाहरुख खान ने लंबा ब्रेक लिया और अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है शाहरुख की अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' होगी सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 12, 2019 7:23 IST
katrina kaif and shah rukh khan
Image Source : INSTAGRAM katrina kaif and shah rukh khan

शाहरुख खान, कटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जीरो' तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी उसके बाद शाहरुख खान ने लंबा ब्रेक लिया और अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है शाहरुख की अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' होगी सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी। शाहरुख की 'सत्ते पे सत्ता' अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ते का रिमेक होगा, अमिताभ की यह फिल्म 1982 की रिलीज हुई थी जो कि एक्शन कॉमेडी से भरपूर थी।

यह फिल्म अमेरिकन म्यूजिकल फिल्म सेवेन ब्रदर्स से प्रेरित थी। अमिताभ बच्चन इस फिल्म में डबल रोल में थे और और उनके अपोजिट में थी हेमा मालिनी। इस फिल्‍म के जरिए फराह खान के साथ रोहित शेट्टी अपने प्रॉडक्‍शन को ग्रैंड बनाने की तैयारी में हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्‍ममेकर ने अपने इस महत्‍वाकांक्षी प्रॉजेक्‍ट की शुरुआत कर दी है और इसकी कास्‍ट को भी फाइनल कर लिया है। लंबे समय से अमिताभ बच्‍चन और हेमा मालिनी स्‍टारर 'सत्‍ते पे सत्‍ता' के रीमेक की खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर फिल्‍म के लिए बॉलिवुड के बड़े नामों को लेने पर विचार कर रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक, उन्‍होंने शाहरुख खान और कटरीना कैफ को फिल्‍म के लीड ऐक्‍टर्स के तौर पर फाइनल किया है।

अगर यह खबर सच होती है तो शाहरुख के साथ कटरीना की यह तीसरी फिल्‍म होगी। इससे पहले दोनों 'जीरो' और 'जब तक है जान' में साथ नजर आए थे। इस प्रॉजेक्‍ट से जुड़े एक सॉर्स ने कहा, 'फराह खान को हमेशा शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद है। उन्‍हें लगता है कि हैपी न्‍यू इयर के बाद इस फिल्‍म से शाहरुख के साथ कमबैक करने से बेहतर और क्‍या होगा। वह ऐक्‍टर के साथ काम करना चाह रही हैं और उन्‍हें लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका होगा।' 

सूत्र ने आगे कहा, 'रोहित को आइडिया पसंद है और फराह को कटरीना हमेशा से पसंद रही हैं और उनके साथ कम्‍फर्टेबल रहती हैं। दोनों ऐक्‍टर्स ने भी स्‍क्रिप्‍ट में दिलचस्‍पी दिखाई है। हालांकि, उनका प्रॉजेक्‍ट को साइन करना बाकी है। अगर सबकुछ ठीक होता है तो चारों पहली बार किसी फिल्‍म के लिए साथ आएंगे।' 

बता दें, अमिताभ और हेमा स्‍टारर 'सत्‍ते पे सत्‍ता' में कई अन्‍य ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे। ऐसे में रीमेक के लिए भी मेकर्स दूसरे ऐक्‍टर्स की तलाश कर रहे हैं जो कि सपॉर्टिंग कास्‍ट का रोल प्‍ले करेंगे। 

ये भी पढ़ें:

कविता कौशिक ने कभी मां नहीं बनने का लिया फैसला, ये है वजह

अजय देवगन इस वजह से फिल्मों में नहीं करते किसिंग सीन्स

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement