Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Shadaa Star Cast Interview: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा ने इंडिया टीवी से की खास बातचीत

Shadaa Star Cast Interview: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा ने इंडिया टीवी से की खास बातचीत

 दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म Shadaa 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Reported by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : June 19, 2019 0:00 IST
Shadaa Star Cast Interview
Shadaa Star Cast Interview

पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी पंजाबी फिल्म ‘Shadaa’ का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली पहुंचे। नई दिल्ली के द इंपीरियल होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कलाकारों ने अपनी फिल्म से जुड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा की। साथ ही दोनों  ने इंडिया टीवी से एक्सक्यूसिव बातचीत भी की।

उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘Shadaa’ एक युवक के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने माता-पिता के दबाव के बीच अपने आदर्श जीवनसाथी की तलाश करता है। एएंडए एडवाइजर और ब्रैट फिल्म्स के बैनर तले बनी और दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की मुख्य भूमिकाओं से सजी इस फिल्म का निर्देशन जगदीप सिद्धू ने किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित दिलजीत ने अपनी फिल्म ‘Shadaa’ के शीर्षक के बारे में कहा, ‘‘शाडा’ का मतलब एक ऐसा व्यक्ति है जो शादी करना चाहता है, लेकिन एक आदर्श लड़की नहीं ढूंढ पा रहा है। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने बताया, ‘फिल्म में मैं शादी समारोहों के फोटोग्राफर की भूमिका में हूं, जबकि नीरू बाजवा एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा रही हैं। इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए मैंने अपने एक दोस्त से मदद ली, जो खुद एक वेडिंग फोटोग्राफर है।’

अभिनेत्री नीरू ने दिलजीत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मुझे हमेशा की तरह ‘शाडा’ में उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। यह हमारी एक साथ वाली छठी फिल्म है और मैं अब भी उन्हें वैसी ही शख्सियत के तौर पर पाती हूं, जैसा ये पहले थे।’

 दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म Shadaa 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

देखिए इंडिया टीवी संग दिलजीत और नीरू का एक्यूसिव इंटरव्यू-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement