Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख की बेटी सुहाना को लेकर शबाना आजमी ने की ये भविष्यवाणी

शाहरुख की बेटी सुहाना को लेकर शबाना आजमी ने की ये भविष्यवाणी

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान हाल ही में 17 साल की हुई हैं। सुहाना को भी अपने सुपरस्टार पिता की तरह एक्टिंग का बेहद शौक है। उनके अभिनय का हुनर उनके स्कूल के नाटक में भी दिखाई दे चुका है। लेकिन अब दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने

India TV Entertainment Desk
Updated : May 29, 2017 16:39 IST
shabana
shabana

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान हाल ही में 17 साल की हुई हैं। सुहाना को भी अपने सुपरस्टार पिता की तरह एक्टिंग का बेहद शौक है। उनके अभिनय का हुनर उनके स्कूल के नाटक में भी दिखाई दे चुका है। वैसे पिछले दिनों शाहरुख भी कई बार इस बात को कह चुके हैं कि उनकी बेटी खुद ही अपना करियर फिल्मों में बनाएंगी। लेकिन अब दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने भी किंग खान की बेटी सुहाना को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल शबाना का कहना है कि सुहाना बड़ी होकर एक बेहतरीन अदाकारा बनेंगी।

रविवार को शबाना ने शाहरुख को ट्विटर पर कहा, "मेरी बात ध्यान रखना, सुहाना एक बेहतरीन अभिनेत्री बनने वाली हैं। मैंने उसके अभिनय का एक वीडियो देखा। यह शानदार है। उसे मेरी तरफ से दुआएं दीजिए।" शबाना जैसी दिग्गज अभिनेत्री से अपनी लाडली के इस तरह के शब्द सुनकर शाहरुख बेहद खुश हुए। इसके बाद उन्होंने भी शबाना को ट्वीट करते हुए लिखा, "आपके इन शब्दों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपके ऐसा कहना सुहाना को काफी प्रोत्साहित करेगा।" वैसे सुहाना के लिए यह बड़ी बात है कि उन्हें इतनी सी उम्र में एक दिग्गज अदाकारा से इस तरह की प्रशसा हासिल हो रही है।

कुछ वक्त पहले ही सुहाना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक वह सिंड्रेला बनी हुई दिखाई दे रही थीं। वैसे उनकी यह वीडियो देखकर तो यह साफतौर पर कहा जा सकता है कि सुहाना को अभिनय का काफी शौक है। Box Office Collection Day 3: सचिन के बल्ले की तरह फिल्म भी लगा रही है छक्के

अगली स्लाइड में देखिए सुहाना की कुछ खूबसूरत तस्वीरें:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement