Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सयानी गुप्ता शॉर्ट फिल्म 'शेमलेस' में बिना मेकअप आएंगी नजर, कही ये बात

सयानी गुप्ता शॉर्ट फिल्म 'शेमलेस' में बिना मेकअप आएंगी नजर, कही ये बात

 सयानी ने कहा उन्हें खुशी थी कि वह नई लघु फिल्म शेमलेस में बिना मेकअप के काम कर सकती थीं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 03, 2021 22:35 IST
सयानी गुप्ता sayani gupta instagram
Image Source : SAYANI GUPTA INSTAGRAM सयानी गुप्ता 

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता का कहना है कि वह किसी भी भूमिका के लिए बहुत ज्यादा मेकअप पसंद नहीं करती हैं। उन्हें खुशी थी कि वह नई लघु फिल्म शेमलेस में बिना मेकअप के काम कर सकती थीं। अभिनेत्री कीथ गोम्स के निर्देशन में एक डिलिवरी पर्सन की भूमिका में नजर आएंगी, जो एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है। लघु फिल्म एक दुनिया में दया के महत्व को रेखांकित करती है, जो कठिनाइयों के तहत होती है। यह फिल्म इस बात को भी छूती है कि लोग सोशल मीडिया और तकनीक पर निर्भर हो जाने के कारण कैसे मानवीय संपर्क खो रहे हैं और अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं।"

'द गर्ल ऑन द ट्रेन' का ट्रेलर रिलीज, मर्डर-मिस्ट्री फिल्म से परिणीति चोपड़ा के शानदार काम की दिखी झलक

अभिनेत्री ने कहा, "मैं 'शेमलेस' में जो किरदार निभा रही हूं, वह हमारे देश में लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करता है, जो लगातार मेहनत करते हैं और किसी काम को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। मैं एक बड़े शहर में एक पिज्जा डिलिवरी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो भारत के एक छोटे से शहर से आती है और दूसरे नए शहर में संघर्ष कर रही है।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement