बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके सौरभ शुक्ला का आज जन्मदिन है। सौरभ शुक्ला आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरभ शुक्ला ने कई बेहतरीन फिल्मों में किया जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है। सौरभ शुक्ला का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। उन्होंने साल 1994 में फिल्म 'बैंडिट क्वीन' में काम करके सभी के दिलों में जगह बनाई। इस फिल्म के बाद, वह कई बेहतरीन फिल्मों में दिखाई दिए। इस इस लिस्ट में 'सत्या', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'जॉली एलएलबी', 'रेड', और 'बर्फी' जैसी फिल्में शामिल हैं। इन सभी फिल्मों में आपने उन्हें बेहतरीन किरदारों में देखा होगा।
जब सौरभ छठी कक्षा में थे तब से उनके अंदर फिल्ममेकर बनने की लालसा थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि सौरभ की मां भारत में पहली महिला तबलावादक थीं। सौरभ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और उन्हें बॉलीवुड के मौजूदा कलाकारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक गिना जाता है। सौरभ हमेशा अपने उस एक किरदार के लिए खास तौर पर जानें जाते हैं जब उन्होंने जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाया था उन्होंने फिल्म जॉली एलएलबी में उनके किरदार की काफी सराहना भी की गई थी।
इस किरदार के बारे में एक बार बात करते हुए उन्होंने कहा था - ''मैं आज तक कोर्ट नहीं गया। इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर इस किरदार को भी निभाने में काफी मददगार साबित हुए। उन्होंने मुझे अदालतों के बारे में कई कहानियां बताईं। 'जॉली एलएलबी' से पहले हिंदी फिल्मों में जस्टिस के किरदार को एक कार्डबोर्ड कैरेक्टर के रूप में देखा जाता था, न कि एक इंसान के रूप में। लेकिन आखिर वह भी एक इंसान होते हैं। तो इसमें ह्यूमन सोर्सेज की खोज की गई और फिर सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार उभर कर आया।''