नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के अभिनय से सजी सत्यमेव जयते आज स्वंतत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। नेशनल हॉलीडे होने के कारण यह दिन हमेशा ही फिल्मकारों के लिए एक आकर्षक तारीख रही है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस खास मौके पर अपनी बेहतरीन फिल्में रिलीज करने के कारण दर्शकों के दिलों में राज कर रहे हैं। लेकिन इस बार जॉन अब्राहम भी अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से उन्हें टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा चुके हैं।
आज यहां हम आपको फिल्म से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं। हम बताएंगे कि आप और कैसे आसानी से इस फिल्म की टिकट बुक कर सकते हैं।
क्या है 'सत्यमेव जयते' की टिकट का रेट?
फिल्म की टिकट आप 250 से 300 रुपए तक की खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप इसे गोल्ड क्लास में देखना चाहते हैं तो आपको 600 रुपए या उससे ज्यादा भी खर्च करने पड़ सकते हैं।
फिल्म की ड्यूरेशन:-
जॉन अब्राहम के अभिनय से सजी यह फिल्म 2 घंटे 22 मिनट की है।
सत्यमेव जयते का शो टाइम:-
जॉन अब्राहम की इस फिल्म के लिए शोज से देखने को मिलेंगे। आप शो देख सकते हैं 9:50 AM, 11:30 AM 01:20 PM, 03:00 PM, 04:50 P, 06:30 PM, 08:20 PM, 10:00 PM and 11:50 PM
कब से कर सकते हैं टिकट बुक?
जॉन अब्राहम की इस फिल्म के फैंस ने एडवांस बुकिंग काफी पहले से ही शुरु कर दी है। टिकट सोमवार 13 अगस्त से बुक होने लगे थे।
कहां से करें फिल्म की टिकट बुक?
जॉन की सत्यमेव जयते को BookMyShow पर बुक किया जा सकता है। यहां आपको टिकट बुकिंग पर भी कई ऑफर्स मिल सकते हैं।
'सत्यमेव जयते' स्टार कास्ट:-
जॉन अब्राहम (वीरेन्द्र कुमार सिंह)
मनोज बाजपेयी (डीसीपी शिवांश)
आयशा शर्मा (शिखा)
अमृता खानविलकर (सरीता, शिवांश की पत्नी)
तोता रॉय चौधरी (मृनाल शर्मा)
देवदत्त नागे (शंकर गायकवाड़)
नोरा फतेही (खास भूमिका)
'सत्यमेव जयते' ट्रेलर:-
फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच खूब वाह-वाही हासिल कर चुका है।