नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के अभिनय से सजी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सत्यमेव जयते' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी सराहा जा रहा है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने सोसल मीडिया पर इसके कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'सत्यमेव जयते' ने पहले ही दिन 20.52 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। बता दें कि इस फिल्म में एक बार फिर से जॉन अब्राहम एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म में जॉन को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा रहा है। बता दें कि इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' भी रिलीज हुई है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे एक ही दिन दो बड़े सितारों की फिल्मों के रिलीज होने के कारण इसका असर बॉक्स ऑफिस की पहले दिन की कमाई पर भी देखने को मिल रहा है। हालांकि 15 अगस्त पर नेशनल छुट्टी होने का फायदा भी दोनों फिल्मों को मिला है। (Gold Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहले ही दिन फिल्म ने किया इतना कारोबार)
एक ओर कहा जा रहा है कि 'गोल्ड' अक्षय कुमार की पहले दिन इतना कारोबार करने वाली पहली फिल्म है, तो वहीं दूसरी ओर 'सत्यमेव जयते' जॉन की भी पहली ही फिल्म है जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई है। इस फिल्म को भारत में करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई का शनिवार और रविवार को भी फायदा हो सकता है।