Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस की चपेट में आईं सत्यजीत दुबे की मां, एक्टर ने बहन के साथ खुद को किया होम क्वारंटीन

कोरोना वायरस की चपेट में आईं सत्यजीत दुबे की मां, एक्टर ने बहन के साथ खुद को किया होम क्वारंटीन

सत्यजीत दुबे की मां काफी दिनों से अस्वस्थ थीं, जिसके बाद टेस्ट में वो कोविड-19 से संक्रमित पाई गईं। अब नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: May 16, 2020 23:35 IST
Satyajeet Dubey- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: SATYAJEET DUBEY सत्यजीत दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है

बॉलीवुड एक्टर सत्यजीत दुबे, जो  संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में नज़र आ चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी मां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से उनकी मां अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं। अचानक उन्हें माइग्रेन का अटैक पड़ गया। इसी दौरान उन्हें तेज बुखार, उल्टी और शरीर में दर्द की भी शिकायत हुई, जिसके बाद उनके कई टेस्ट हुए। हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव निकला। अब एक्टर ने खुद को अपनी बहन के साथ होम क्वारंटीन कर लिया है, दूसरी तरफ उनकी मां का नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सत्यजीत दुबे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा, 'मेरी मां, मैं खुद और बहन के लिए पिछले कुछ दिन थोड़े परेशानी में गुजरे। थोड़ा इसलिए, क्योंकि हमारे देश की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले लोगों की परेशानियों इससे कहीं ज्यादा हैं और हमारे देश के सैनिक इससे बुरे हालातों से गुजर रहे हैं। मैं अपने सभी दोस्तों, पड़ोसियों, बीएमसी, कोरोना वॉरियर्स और डॉक्टर्स का धन्यवाद कहना चाहता हूं। उनका प्यार और सपोर्ट शानदार रहा।'

इंस्टाग्राम पर एक्टर से उनकी मां की सेहत को लेकर कई सवाल पूछे, जिसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी मां को कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, सिवाए पिछले हफ्ते माइग्रेन का अटैक पड़ा था। इसके बाद लगातार उल्टियां, कमजोरी और तेज बुखार था। उन्हें सांस की तकलीफ या लगातार तेज बुखार के कोई लक्षण नहीं थे।

एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बहन के कोई लक्षण नहीं है। उन्हें सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, 'ये नोट आपके और पैरेंट्स के लिए है.. उन्हें बाहर जाने से रोकने की कोशिश करिए.. ये फ्लू बिना किसी वैक्सीन का है। कुछ ही दिनों की बात है। अपनी इम्युनिटी बढ़ाइये। अपने और पैरेंट्स का मेडिकल इंश्योरेंस भी कराइये।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो सत्यजीत दुबे ने संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम में उनके बेटे का रोल निभाया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement