Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: सतीश मानशिंदे का बयान, 'नहीं पता किस आधार पर आर्यन खान को पकड़ा'

Exclusive: सतीश मानशिंदे का बयान, 'नहीं पता किस आधार पर आर्यन खान को पकड़ा'

इंडिया टीवी से सतीश मानशिंदे ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आर्यन ड्रग्स केस से जुड़ी कई बातें बताईं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: October 28, 2021 23:54 IST
Aryan Khan - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ARYAN KHAN Aryan Khan 

आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए सतीश मानशिंदे और उनकी लीगल टीम भी लगी हुई थी। आर्यन को बेल मिलने के बाद सतीश मानशिंदे ने इंडिया टीवी से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कई बातों का खुलाया किया। 

सतीश मानशिंदे ने आर्यन खान के मुंबई ड्रग्स केस के बारे में बात करते हुए कहा- 'कोर्ट का ऑर्डर आने के बाद शाहरुख खान और उनका परिवार बहुत खुश है। मेरे ख्याल से उनको इससे ज्यादा खुशी नहीं हुई होगी। उम्मीद करता हूं कि इस तरह का हादसा किसी के साथ भी ना हो।' 

Exclusive: मुकुल रोहतगी का बड़ा बयान, बोले- 'आर्यन से जबरदस्ती लिखवाया गया कि वो ड्रग्स लेते हैं'

बेल पर बात करते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा- 'पहले दिन ही उन्हें बेल मिलना चाहिए था। क्योंकि उनके पास कोई पोजेशन था नहीं। ना ही उनके पास कोई ठोस सबूत था। इसके बावजूद उन्हें भोगना पड़ा, मैं इसकी निंदा करता हूं कि उसे एनसीबी ने अरेस्ट किया। उसके बाद कोर्ट में हाजिर किया। मजिस्ट्रेट कोर्ट को उस पर बेल देना था लेकिन वहां पर हम लोगों को सफलता नहीं मिली। सेंशन कोर्ट में भी निराश हुए। उसके बाद हमें हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जिसके बाद आर्यन खान को बेल मिली। शुक्रवार को जब आर्यन खान का ऑर्डर निकलेगा उसके बाद जो भी प्रोसीजर है हम उसको फॉलो करके उसे छुड़ाएंगे।'

एनसीबी का जिक्र करते हुए सतीश मानशिंदे ने कहा- 'एनसीबी का आज कोर्ट में कहना था कि भले ही हमने उनका मेडिकल टेस्ट नहीं करवाया है। हमारा ये आरोप है नहीं था कि उन्होंने ड्रग्स लिया है। हमारा आरोप था कि वो ड्रग्स लेने के लिए क्रूज पर जाने वाले थे। हमने यही जज के सामने कहा कि शिप में 1300 लोग थे। आर्यन और उसकी मित्र मंडली को शिप में जाने से पहले ही रोकना था। आर्यन के पास से कुछ भी नहीं मिला है। जो उनके कमरे में रहने वाले थे दो लोग उनके पास भी कुछ था नहीं। इसी कारण उन्हें छोड़ा गया था। फिर भी आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था जो कि अवैध था पहले दिन से। अभी भी मुझे समझ में नहीं आता है कि आखिर किस कारण से आर्यन खान को कई दिनों तक कस्टडी में रहना पड़ा। ये दुख की बात है।' 

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की पूरी हुई 'मन्नत' बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत

'मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं। लेकिन जिस हाल में उसे पकड़ा गया और जिस हाल में कोर्ट में उसका जिक्र किया कि उनके पास इसकी पहले से जानकारी थी। उसके पास तो कुछ था ही नहीं। अभी तक नहीं पता किस आधार पर आर्यन खान को पकड़ा। मुझे लगता है कि इस केस के ऑर्डर में शायद इसका जिक्र होगा।' 

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement