Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शशिकला के निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर, धर्मेंद्र और प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

शशिकला के निधन से सोशल मीडिया पर शोक की लहर, धर्मेंद्र और प्रियंका चोपड़ा सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड एक्ट्रेस शशिकला का 88 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया है। अभिनेत्री शशिकला ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली है। उनके निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 05, 2021 13:28 IST
shashikala
Image Source : INSTAGRAM/ADNANSAMIWORLD लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने ट्वीट कर दी शशिकला को श्रद्धांजलि

बॉलीवुड एक्ट्रेस शशिकला का 88 साल की उम्र में रविवार 4 अप्रैल को निधन हो गया है। अभिनेत्री शशिकला ने मुंबई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली हैl उनके निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'गुमनामी की कोख से पैदा होती है.. शोहरत.. ये.. गुमनामी की गोद में सो जाती है। मुझे ये जानकर बेहद दुख हुआ कि शशिकला अब हमारे बीच नहीं हैं। एक बहुमुखी कलाकार, सबसे अधिक प्यार करने वाली शख्स। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।'

प्रियंका चोपड़ा ने शशिकला के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा- 'एक बेहतरीन एक्टर, गोल्डन एरा के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक, वो अपने पीछे सिनेमा पर कभी ना मिटने वाला निशान छोड़ गईं। उनके साथ काम करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। ओम शांति।'

सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट किया, 'इस बात से दुखी हूं कि दिग्गज अभिनेत्री शशिकला जी का निधन हो गया है... वह एक शानदार और बहुमुखी अभिनेत्री थीं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शशिकला का 88 साल की उम्र में निधन

एक्टर नावेद जाफरी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हमारी प्यारी शशिकला जी अब नहीं रहीं। वो एक बेहतरीन कलाकार थीं। भगवान उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने के लिए शक्ति और धैर्य प्रदान करें।’

इसके अलावा लता मंगेश्कर ने भी शशिकला को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-" गुनि अभिनेत्री शशिकला जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। वो हर तरह की भूमिकाएं बहुत बखूबी निभाती थीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदास करे। 

अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा-" RIP शशिकला जी। परिवार के लिए संवेदना"

बॉलीवुड के अलावा टीवी एक्टर रोहित रॉय ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि। रोहित ने लिखा-" RIP शशिकला जी" 

साथ ही सोशल मीडिया पर उनके कई फैंस उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री शशिकला ने 100 से अधिक फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। एक्ट्रेस को ‘खुबसुरत’, ‘अनुपमा’, ‘बादशाह’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मुझे से शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement