Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कास्टिंग काउच पर सरोज खान का विवादित बयान, कहा- ‘बदले में रोटी तो मिलती है’

कास्टिंग काउच पर सरोज खान का विवादित बयान, कहा- ‘बदले में रोटी तो मिलती है’

सरोज खान यही नहीं रूकी आगे कहा कि ये तो लड़की के ऊपर है कि उसे क्या करना है...यानि नाम कमाना है तो कास्टिंग काउच की शिकार हो या फिर काबिल है तो संघर्ष करके मुकाम हासिल करे...

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : April 24, 2018 14:56 IST
संजू- India TV Hindi
Image Source : PTI संजू

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए विवादित बयान दिया है...महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच कुछ नया नहीं है ये पुराने समय से हो रहा है...बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए सरोज खान ने कहा कि फिल्म इंड्रस्ट्री में अगर रेप या कास्टिंग काउच होता है तो रोटी भी मिलती है...हालांकि उन्होंने बाद में अपने बयान को लेकर माफी मांग ली।

सरोज खान डांस की विधा की महारथी...लेकिन जुबान से इतना कड़वा बोल जाएंगी कोई सोचा नहीं होगा...लड़कियां बॉलीवुड में संघर्ष करने के लिए जाती हैं...लेकिन कई बार उनको कास्टिंग काउच के जहरीले रास्ते से गुजरना होता है...कई नामी एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का आरोप लगाकर कई बड़े निर्माता निर्देशकों और एक्टर्स को बेनकाब कर चुकी हैं...लेकिन अपनी उंगलियों के इशारे पर लोगों को नचाने वाली सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव कर दिया...उल्टे सरकारी मुलाजिमों पर भी उंगली उठा दी...कह दिया कि रेप के बदले बॉलीवुड रोटी भी तो देता है...

सरोज खान यही नहीं रूकी आगे कहा कि ये तो लड़की के ऊपर है कि उसे क्या करना है...यानि नाम कमाना है तो कास्टिंग काउच की शिकार हो या फिर काबिल है तो संघर्ष करके मुकाम हासिल करे...

90 के दशक की पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं...आखिरी बार उन्होंने फिल्म 'तनु वेड्स रिटर्न्स' के लिए कोरियोग्राफ किया था... इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांस नंबर देने वाली सरोज कुछ समय पहले तेजाब के हिट गाने 'एक दो तीन...' के नए वर्जन पर नाराजगी जाहिर कर सुर्खियों में आई थीं....अब वो कास्टिंग काउच पर विवादित बयान देकर विवादों में घिर गई हैं...

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement