Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान के दिल जीतने का आसान तरीका, बस देना होगा इस सवाल का जवाब

सारा अली खान के दिल जीतने का आसान तरीका, बस देना होगा इस सवाल का जवाब

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए उनका दिल जीतने का आसान तरीका बताया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2021 9:02 IST
sara ali khan Simplest ways to heart latest instagram post
Image Source : INSTAGRAM: SARAALIKHAN95 सारा अली खान का लेटेस्ट पोस्ट हुआ वायरल 

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। यही वजह है कि एक्ट्रेस ने जब अपना नया पोस्ट शेयर किया तो वो तेजी से वायरल हो गया। सारा ने इस पोस्ट में उनके दिल तक पहुंचने के लिए क्या काम करना होगा, इसका हिंट दिया है। 

सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। इसमें वो एक फोटो में योग कर रही हैं। उन्होंने मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ दूसरी फोटो साझा की है। तीसरी फोटो उनके फोटोशूट की है। चौथी-पांचवी फोटो उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान की है। पांचवे वीडियो में वो वर्कआउट कर रही हैं। इसके बाद वाले बूमरैंग वीडियो में वो चाय बना रही हैं। एक फोटो में थाली में ढेर सारे व्यंजन हैं तो अगली फोटो में चाय का कप और किताब है। आखिरी फोटो में सारा बीच पर सनसेट एन्जॉय कर रही हैं और खुद के साथ वक्त बिता रही हैं। अब आप अंदाजा लगाइये कि कौन-सा पार्ट सारा का फेवरेट है। 

धनुष से लेकर सारा अली खान तक, इन कलाकारों ने आनंद एल राय को किया बर्थडे विश

इन फोटोज-वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में कविता की पंक्तियों की तरह लिखा है- 'सारा के दिल तक पहुंचने का आसान रास्ता। मेरे फेवरेट पार्ट का अंदाजा लगाइये? सुबह सूरज उगते ही शुरुआत करने से? या चाय बनाने की कला से?'

वहीं, सारा के इस पोस्ट पर उनकी बुआ सबा अली खान ने कमेंट किया है- 'उगता सूरज, दिन की जल्द शुरुआत, मुझे भरोसा नहीं कि तुम चाय बना सकती हो। लव यू।'

sara ali khan Simplest ways to heart latest instagram post

Image Source : INSTAGRAM: SARAALIKHAN95
सारा के पोस्ट पर बुआ सबा अली खान ने किया कमेंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही आनंद एल राय की मूवी 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा वो विक्की कौशल के साथ 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में भी दिखाई दे सकती हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement