Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की तस्वीर, बताया- दोनों में क्या था कॉमन

सारा अली खान ने शेयर की सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की तस्वीर, बताया- दोनों में क्या था कॉमन

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सैफ अली खान गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 24, 2020 22:04 IST
saif ali khan and sushant singh rajput
Image Source : INSTAGRAM/SARAALIKHAN95 सैफ अली खान और सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म से संजना सांघी ने बॉलीवुड में कदम रखा है। साथ ही सैफ अली खान गेस्ट में नजर अपीयरेंस में नजर आए हैं। दिल बेचारा के रिलीज होने के साथ सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत और सैफ अली खान की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही बताया है कि दोनों में क्या कॉमन था।

सारा अली खान ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से कदम रखा था। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं। सारा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और एक्टिंग टेक्नीक्स के बारे में मुझसे बातें की हैं। तुम दोनों में यही आखिरी बात कॉमन थी।" दिल बेचारा अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।

दिल बेचारा के बारे में बात करते हुए सैफ अली खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था-जब मैंने दिल बेचारा में गेस्ट अपीरियंस किया तो वह उससे काफी खुश था। वह बहुत अच्छा था। उसने मुझसे कहा- वह मेरे साथ कई चीजों पर बातें करना चाहता है। मगर वह हो नहीं पाया।  जिसके लिए मुझे बुरा लगता है। अगर मेरी उससे बात हुई होती तो शायद मैं उसकी मदद कर पाता। मुझे नहीं पता लेकिन उसके साथ काम करके मुझे वह पसंद आया। वह बहुत अच्छा था। 

आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के खुदकुशी केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही है। अभी तक उनके परिवार, दोस्तों, हाउस हेल्प के साथ आदित्य चोपड़ा, फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद, संजय लीला भंसाली और रुमी जाफरी से पूछताछ की जा चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement