Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अतरंगी रे': सारा अली खान के लिए फोटोग्राफर बने अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने शेयर की BTS फोटो

'अतरंगी रे': सारा अली खान के लिए फोटोग्राफर बने अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने शेयर की BTS फोटो

फिल्म में सारा के अलावा अक्षय कुमार, धनुष और निम्रत कौर नजर आएंगे। इसे आनंद एल राय ने बनाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 09, 2021 7:05 IST
sara ali khan shares bts photo of her from atrangi re film wrote Thought these days would never end
Image Source : INSTAGRAM: SARAALIKHAN95 'अतरंगी रे' से सारा अली खान की BTS फोटो हुई वायरल, अक्षय कुमार ने की क्लिक 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी अपकमिंग मूवी 'अतरंगी रे' से अपनी बिहाइंड द सीन (BTS) फोटो शेयर की है। फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म में सारा के अलावा अक्षय कुमार, धनुष और निम्रत कौर नजर आएंगे। इसे आनंद एल राय ने बनाया है।

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने फिल्म से अपने लुक की झलक दिखाते हुए फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- सोचा था कि ये दिन कभी खत्म नहीं होंगे #bts #atrangire।" आपको बता दें कि ये तस्वीर अक्षय कुमार ने क्लिक की है। क्योंकि अभिनेत्री ने फोटो क्रेडिट में उनका नाम लिखा है। 

अक्षय कुमार ने पूरी की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग, हाथ में 'बादशाह' ल‍िए जादूगर के रोल में आए नजर

आनंद एल राय फिल्म अतरंगी रे को 6 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। यह पहली बार है जब अक्षय, सारा और निम्रत कौर के साथ काम कर रहे हैं, जबकि फिल्म निर्माता ने धनुष के साथ 2013 की फिल्म रांझणा में काम किया है।

अतरंगी रे टीम ने अक्टूबर में मदुरै में पोस्ट लॉकडाउन में शूटिंग शुरू की, उसके बाद दिल्ली और आगरा में शेड्यूल किया गया। शूटिंग धनुष और सारा के साथ शुरू हुई, जबकि अक्षय कुमार आगरा शूटिंग यूनिट में शामिल हुए। फिल्म हिमांशु शर्मा ने लिखी है। यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है।

(IANS इनपुट के साथ) 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement