Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली बार रैम्प पर उतरीं सारा अली खान, फुटेज बटोरे कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान ने

पहली बार रैम्प पर उतरीं सारा अली खान, फुटेज बटोरे कार्तिक आर्यन और इब्राहिम खान ने

सारा अली खान के पहली बार रैम्प वॉक करने उतरी थी लेकिन असली फुटेज उनके भाई इब्राहिम खान और दोस्त कार्तिक आर्य़न ने बटोरे। Sara Ali Khan makes her debut on ramp kartik aaryan and ibrahim khan turn cheerleaders

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 27, 2019 10:25 IST
sara ali khan, kartik aaryana and ibrahim khan
Image Source : YOGEN SHAH sara ali khan, kartik aaryana and ibrahim khan

बॉलीवुड मे फिल्म 'केदारनाथ' से कदम रखने वाली सारा अली खान(Sara Ali khan) ने  India Couture Week 2019 में अपना डेब्यू किया है। सारा ने फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की ड्रेस पहनकर रैम्प पर वॉक किया है। ऑफ व्हाइट कलर के शिमरी लहंगे में किसी डीवा से कम नहीं लग रही थीं। सारा के पहले रैम्प वॉक पर चियर करने के लिए उनके भाई इब्राहिम अली खान और उनके दोस्त कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) भी वहां पहुंचे थे।

कार्तिक और इब्राहिम दोनों ही सारा से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हं। जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही फोटो में कार्तिरक और इब्राहिम का अच्छा बॉन्ड नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है मानो कार्तिक सिर्फ सारा के ही नहीं बल्कि इब्राहिम के भी काफी अच्छे दोस्त हैं।

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

Sara ali khan

अगर सारा के लुक की बात करें तो उन्होंने शिमरी लहंगे के साथ न्यूड मेकअप किया हुआ है जिसमे वेवी बाल चार चांद लगा रहे हैं। दोनों डिजाइनर ने "Bonjour Amer" कलेक्शन रिप्रिसेंट किया था।

रैम्प वॉक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारा अली खान  ने कहा- पहली बार रैम्प पर वॉक करने का अनुभव शानदार था। ये झूठ होगा अगर मैं कहूं मैं बिल्कुल नर्वस नहीं थी। दोनों डिजाइनर ने मुझे बेहद सुंदर ड्रेस पहनने को दी थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक और सारा इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं।

Also Read:

Video: जब भीड़ में फंस गईं सारा अली खान, कार्तिक ने बाजुओं से घेर कर यूं बचाया

फिल्मी दुनिया से सारा अली खान ने लंदन में यूं मनाया हॉलिडे, देखें Pics

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement