सारा अली खान इन दिनों अपनी बिजी शेड्यूल से दूर श्रीलंका में छुट्टियां मना रही हैं। श्रीलंका के टूर पर सारा स्विमिंल पूल में रिलेक्स मूड में दिख रही हैं. वो सन बाथ ले रही हैं और वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। सारा ने अपने वेकेशन और मस्ती के फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए और उनके फैंस को ये फोटोज पसंद आ रहे हैं। इन फोटोज पर 6 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
सारा ने एक फोटो को कैप्शन दिया है 'Lady in Lanka'
सारा अभी तक सिंबा और केदारनाथ में नजर आ चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्मों में सारा अली खान की अदाकारी की तारीफ हुई थी। पिछले दिनों सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ इम्तियाज अली की एक फिल्म की शूटिंग खत्म की और फिलहाल वो वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन की शूटिंग में बिजी थी। लेकिन इसी बिजी शेड्यूल की वजह से वो रिलेक्स नहीं कर पा रही थी और उन्होंने वेकेशन लेने की सोची।