सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। लोगों कों यह फिल्म भी काफी पसंद आ रही है। फिल्म में सारा के अपोजित सुशांत सिंह राजपूत नजर आए हैं। यह फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी के इर्द-गिर्द बुनी एक प्रेम कहानी है। मगर उत्तराखंड में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। कहा गया है कि यह फिल्म लव जिहाज को बढ़ावा दे रही है। क्योंकि फिल्म में सुंशात एक मुसलमान लड़के का किरदार निभा रहे हैं और सारा एक हिंदू लड़की है। फिल्म के उत्तराखंड रिलीज ना हो पाने की वजह से सारा निराश हैं।
सारा अली खान का कहना है कि वह अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' में अपने काम को उत्तराखंड के लोगों को नहीं दिखा पाने को लेकर निराश हैं। सारा ने बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत इसी राज्य से की है। फिल्म में 'लव जिहाद' को कथित रूप से बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कुछ वर्गो ने फिल्म की रिलीज पर आपत्ति उठाई थी जिस कारण उत्तराखंड में यह फिल्म रिलीज नहीं हुई।
इस पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर सारा ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हां, मैं निराश हूं। यह बहुत अजीब तरह की निराशा है जो किसी और बात से नहीं हुई है, सिवा इस बात के कि उत्तराखंड ने मुझे बहुत कुछ दिया है, केदारनाथ में उन 45 दिनों की शूटिंग ने मुझे बहुत कुछ दिया इसलिए वहां रहने वालों को मैं कम से कम फिल्म 'केदारनाथ' तो दे सकती थी। लेकिन अब क्या किया जा सकता है।"
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों पर फिल्माई गई इस फिल्म की कहानी एक हिंदू लड़की के मुस्लिम लड़के के साथ प्यार और उनके विभिन्न धर्मो के कारण सामाजिक विरोध के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म इसकी शूटिंग की शुरुआत से ही कथित रूप से हिंदू भावनाओं को आहत करने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने के कारण विवाद में पड़ गई थी।
सारा अली खान की दूसरी फिल्म भी जल्द रिलीज होने जा रही है। सारा की दूसरी फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वह रणवीर सिंह के अपोजित नजर आने वाली हैं। 'सिंबा' को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।
(इनपुट-आईएएनएस)
Also Read:
Manikarnika Trailer: कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, तलवारबाजी करती आईं नजर
बॉलीवुड प्रतिनिधिमंडल से मिले पीएम मोदी, अक्षय कुमार ने इस तरह कहा शुक्रिया