Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'केदारनाथ' के ट्रेलर में सारा-सुशांत के किसिंग सीन से भड़के लोग

'केदारनाथ' के ट्रेलर में सारा-सुशांत के किसिंग सीन से भड़के लोग

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अगर केदारनाथ पर फिल्म बन रही है तो उसमें किसिंग सीन डालने की क्या जरूरत है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 12, 2018 17:37 IST
केदारनाथ
केदारनाथ

मुंबई: सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सैफ अली खान की बेटी सारा की ये डेब्यू फिल्म है। आज जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो लोगों को ये खूब पसंद आया, कुछ लोगों ने तो इस फिल्म की तुलना महान हॉलीवुड लव स्टोरी फिल्म टायटैनिक से भी की है, लेकिन ट्रेलर में फिल्माए एक किसिंग सीन से लोगों को आपत्ति हो गई।

सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अगर केदारनाथ पर फिल्म बन रही है तो उसमें किसिंग सीन डालने की क्या जरूरत है, क्या बिना किसिंग सीन के बॉलीवुड फिल्म नहीं बन सकती है। क्यों इस फिल्म को टायटैनिक की तर्ज पर बना रहे हैं। अगर आप यूट्यूब में  टीजर या ट्रेलर देखेंगे तो उसके कॉमेंट सेक्शन में आपको ऐसे तमाम कॉमेंट पढ़ने को मिल जाएंगे, जहां लोगों को सिर्फ एक किसिंग सीन से आपत्ति है। देखिए टीजर-

अब देखिए ट्रेलर-

इस फिल्म में सुशांत सिंह पिट्ठू का रोजगार करने वाले आदमी का रोल कर रहे हैं जो केदरनाथ के दर्शन करने आए लोगों को पीठ पर सवार कर के भगवान के दर्शन करवाता है वहीं सारा अली खान श्रद्धालु का रोल कर रही हैं जो केदारनाथ के दर्शन करने आई होती है। बाकी क्या होता है वह आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 

Also read: 

इटली में शुरू हुई दीपिका-रणवीर सिंह की शादी की तैयारियां, सामने आईं ये पहली तस्वीर 

प्रियंका चोपड़ा के बाद निक जोनस कर रहे हैं बैचलर पार्टी एंजॉय, तस्वीरें हो रही है वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement