Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Kedarnath Review: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कैसी लगी केदारनाथ, पढ़िए उनके रिएक्शन

Kedarnath Review: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कैसी लगी केदारनाथ, पढ़िए उनके रिएक्शन

फिल्म 'केदारनाथ' के रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसके बाद बॉलीवुड के सितारों से अपने रिव्यूह शेयर किए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 06, 2018 13:27 IST
Kedarnath
Image Source : INSTAGRAM/SARA ALI KHAN Kedarnath

सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली फिल्म 'केदारनाथ' 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे गए थे। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने 'केदारनाथ' देखी और उनके रिव्यू आ रहे हैं। सभी ने सारा और सुशांत की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। फिल्म का फर्स्ट रिव्यूह आ चुका है तो आइए आपको फिल्म के पहले रिव्यूह के बारे में बताते हैं।

राज कुंद्रा ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखाकि- 'फिल्म के लिए बस WOW कह सकता हूं। केदारनाथ जैसे विषय पर फिल्म बनाना आसान नहीं है मगर अभिषेक कपूर तुमने यह कर दिखाया है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट और कहानी बहुत बढ़िया है। सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान दोनों ही फिल्म में रियल लग रहे हैं। फिल्म को जरुर देखें।'

अर्जुन रामपाल ने भी फिल्म निर्देशक अभिषक कपूर की तारीफ की। अर्जुन ने लिखा- 'केदारनाथ फिल्म देखी। खूबसूरत फिल्म है। सभी ने बेहतरीन परफार्म किया है। क्लाइमेक्स में सारा अली खान ने बेहद अच्छा काम किया है। सुशांत हर बार की तरह इस बार भी अच्छे लगे। रॉनी स्क्रूवाला तुम्हे देखकर अच्छा लगा। जाएं और फिल्म देखें।'

सुजैन खान ने भी कल फिल्म देखी। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'एक बेहतरीन कहानी।  गॉर्जियस न्यू सुप टैलेंट सारा अली खान आ चुकी हैं। सुशांत शानदार हैं। दोनों ने बेहतरीन काम किया है। केदारनाथ ने मेरे दिल को छू लिया।'

राहुल ढोलकिया ने फिल्म देखने के बाद लिखा- 'केदारनाथ देखी। रॉनी स्क्रूवाला बुलाने के लिए शुक्रिया। गट्टू, सुशांत और टीम को शुभकामनाएं। सारा के डेब्यू से बेहद खुश हूं। सारा को स्क्रीन पर देखना शानदार रहा।'

केदारनाथ फिल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं। फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी के इर्द-गिर्द बुनी एक लव स्टोरी है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता अभिषेक कपूर और रॉनी स्क्रूवाला दोनों हैं।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा अपने हिंदू वेडिंग में नजर आईं इतनी खूबसूरत, सब्यसाची मुखर्जी ने शेयर की Unseen Photos

SIMMBA: Aankh Marey- कुमार सानू के गाने 'आंख मारे' का रीमेक हुआ रिलीज, 'सिंबा' के साथ दिखी 'गोलमाल' की पूरी टीम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement