Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सारा अली खान और अमृता सिंह ने देहरादून की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर किया दावा, पुलिस से मांगी मदद

सारा अली खान और अमृता सिंह ने देहरादून की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर किया दावा, पुलिस से मांगी मदद

सारा अली खान और अमृता सिंह ने देहरादून की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर अपना दावा किया है और इसके लिए पुलिस से भी बात की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 20, 2019 21:36 IST
 Sara Ali Khan, Amrita Singh
Sara Ali Khan, Amrita Singh

सारा अली खान और अमृता सिंह ने देहरादून की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर अपना दावा किया है और इसके लिए पुलिस से भी बात की है। अमृता और सारा प्रॉपर्टी पर अपना दावा करने के लिए शनिवार को क्लेमेनटाउन पुलिस स्टेशन गए। यह प्रॉपर्टी 16,000 स्कवायर फीट एरिया में फैला हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी अमृता के अंकल मधुसूदन बिम्बेत की है, जिनका शनिवार को कैंसर से निधन हो गया। अमृता और सारा उनके अंतिम संस्कार के लिए देहरादून आए थे और कथित रूप से वह उस बंगले में घुस गए। हालांकि इस केस में एक ट्विस्ट भी है।

अमृता के अंकल के केयरटेकर खुशीराम ने पुलिस को दिए अपने एप्लिकेशन में कहा कि प्रॉपर्टी कई सालों से बंद है, जिससे कोई घर में घुस न पाए। यह मधूसूदन जी के ऑर्डर पर किया गया है। परिवार के एक करीबी ने कहा कि जब मधूसूदन जी बीमार थे और उन्हें जरूरत थी, तब उन्हें देखने के लिए कोई नहीं आया। हालांकि उनके निधन के बाद लोग उनकी प्रॉपर्टी पर दावा करने के लिए आने लगे।

आपको बता दें कि सारा अली खान ने साल 2018 में 'केदारनाथ' से अपना डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था। इसके बाद दिसंबर में रणवीर सिंह साथ उनकी 'सिम्बा' रिलीज हुई थी। फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

Also Read:

कटरीना कैफ ने 'भारत' के सेट से लंच ब्रेक की तस्वीर की शेयर, सुनील ग्रोवर भी आए नज़र

आलिया भट्ट ने खत्म की 'कलंक' की शूटिंग, आदित्य रॉय कपूर संग तस्वीर शेयर कर लिखा ये

Uri Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल की फिल्म 100 Cr के क्लब में शामिल, साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement