Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रात के अंधेरे में साइकिल चलाती स्पॉट हुई सारा अली खान, कैमरामैन देखकर हो गईं हैरान

रात के अंधेरे में साइकिल चलाती स्पॉट हुई सारा अली खान, कैमरामैन देखकर हो गईं हैरान

सिंबा एक्टर सारा अली खान देर रात सड़को पर साइकिलिंग करते नजर आईं। जब सारा को साइकिल चलाते हुए कैप्चर किया गया तब कैमरामैन को देखकर सारा का जवाब काफी दिलचस्प था। जब सारा साइकिल चलाते हुए अपनी घर से निकली तो कैमरामैन को देखकर सारा ने हंसते हुए कहा कि आप यहां भी आ गए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 25, 2019 8:31 IST
सारा अली खान
सारा अली खान

नई दिल्ली: सिंबा एक्टर सारा अली खान देर रात सड़को पर साइकिलिंग करते नजर आईं। जब सारा को साइकिल चलाते हुए कैप्चर किया गया तब कैमरामैन को देखकर सारा का जवाब काफी दिलचस्प था। जब सारा साइकिल चलाते हुए अपनी घर से निकली तो कैमरामैन को देखकर सारा ने हंसते हुए कहा कि आप यहां भी आ गए। बता दें कि सारा अकेले नहीं बल्कि उनके भाई भी उनके साथ साइकिलिंग का मजा ले रहे हैं। सारा ने प्लाजो और टीशर्ट पहना था और वह अपने भाई के साथ साइकिल का मजा ले रहीं थीं।

बता दें कि केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान इन दिनों सिंबा की सक्सेस के बाद अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं। हालांकि सारा का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इस बारे में ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। शनिवार रात सारा को मुंबई में साइकिलिंग करते हुए स्पॉट किया गया। सारा अपनी सादगी से बॉलीवुड में कम समय में ही खास जगह बना चुकी हैं। उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

सारा अली खान ने येलो पजामा और सफेद टीशर्ट पहना था।बीते दिनों सारा अली खान नए घर में श‍िफ्ट होने की वजह से चर्चा में थीं।लेकिन सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में इन खबरों को गलत बताया है।सारा ने बताया, "मेरे घर छोड़ने की खबरें गलत हैं।मैं अपनी मां के साथ रहती हूं और खुशी-खुशी रहती हूं.'' लगेज वाले सवाल पर सारा ने कहा- ''मैं जहां भी जाती हूं अपने साथ लगेज लेकर ट्रेवल करती हूं.'' 

सारा अली खान इन दिनों को स्टार सुशांत सिंह राजपूत संग रिलेशऩ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों मीडिया के सामने साथ आने से बचते हैं।लेकिन रिपोर्ट की मानें तो दोनों स्टार्स स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं।सुशांत के बर्थडे पर सारा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर देर रात उन्हें बधाई देने पहुंच गई थीं। इसी के बाद दोनों के र‍िलेशन की खबरें चर्चा में हैं।

मुंबई की सड़कों पर साइकिलिंग करती नजर आईं सारा अली खान 

केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा अली खान इन दिनों सिंबा की सक्सेस के बाद अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं। हालांकि सारा का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा, इस बारे में ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।शनिवार रात सारा को मुंबई में साइकिलिंग करते हुए स्पॉट किया गया।सारा अपनी सादगी से बॉलीवुड में कम समय में ही खास जगह बना चुकी हैं।उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

सारा अली खान को चाइनीज डिशेज बेहद पसंद है।वर्कआउट के बाद वे प्रोटीन युक्त ग्रीक योगर्ट के साथ एक कप कॉफी पीना पसंद करती हैं।उन्हें ये काफी स्वादिष्ट भी लगता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement