Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साकिब सलीम अब नजर आएंगे टी-सीरीज के नए म्यूजिक वीडियो पर

साकिब सलीम अब नजर आएंगे टी-सीरीज के नए म्यूजिक वीडियो पर

वीडियो में अभिनेत्री तापसी पन्नू भी होंगी और इसकी शूटिंग गोवा के खूबसूरत स्थलों पर की जाएगी इसके लिए गीत 'सनम रे' से प्रसिद्ध हुई रश्मि विराग ने लिखे हैं।

IANS
Updated : May 08, 2016 14:51 IST
Bollywood
Image Source : IANS Saqib Saleem

मुंबईः संगीत कंपनी टी-सीरीज ने अभिनेता साकिब सलीम को अपने अगली म्यूजिक वीडियो में लेने के लिए उनके साथ करार किया है। साकिब ने कहा, "इस संगीत वीडियो में काम करने से मुझे फिल्म संगीत की इस अग्रणी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। ये गीत काफी लोकप्रिय हुए हैं और अपने काम को तमाम लोगों द्वारा देखा जाना बहुत संतोषजनक होता है।"

टी-सीरीज ने इसके लिए संगीतकार अमाल मलिक को भी लिया है, जबकि गायक शान इस वीडियो के गीतों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाएंगे। वीडियो में अभिनेत्री तापसी पन्नू भी होंगी और इसकी शूटिंग गोवा के खूबसूरत स्थलों पर की जाएगी इसके लिए गीत 'सनम रे' से प्रसिद्ध हुई रश्मि विराग ने लिखे हैं।

इसे भी पढ़ेः सोनू निगम ने भारत का पहला ट्रांसजेंडर बैंड लॉन्च किया

टी-सीरीज की प्रिया गुप्ता ने कहा, "जहां एक ओर ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार ने 'धीरे धीरे' के साथ इतिहास रचा है, हम इस तरह के वीडियो में आगामी प्रतिभाओं को शामिल करना और उन्हें बढ़ावा देना चाहते हैं।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement