Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सपना चौधरी को लड़कों ने किया परेशान, कार से उतारकर निकाली भड़ास, वीडियो वायरल

सपना चौधरी को लड़कों ने किया परेशान, कार से उतारकर निकाली भड़ास, वीडियो वायरल

सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो लड़कों पर भड़ास निकालती नजर आ रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 16, 2018 12:08 IST
Sapna Chaudhary
Sapna Chaudhary 

नई दिल्ली: हरियणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, लाखों चाहने वाले हैं। हरियाणा के स्टेज से होती हुई सपना अब बॉलीवुड तक पहुंच गई हैं। सपना के लाखों चाहने वाले भी हैं, लेकिन इन्हीं चाहने वालों पर सपना क्यों भड़क गईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्से में तिलमिलाई सपना चौधरी अपनी काले रंग की कार से बाहर निकलती हैं...और बीच सड़क पर लड़कों को कुछ इस अंदाज में धमकाती हैं- 

तेरे बाप ने लेकर दी गाड़ी है ...
तेरे बाप ने लेकर दी है गाड़ी
हटना जरा...हटना
जरा...हटना
सपना चौधरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ लड़के सपना चौधरी की कार को घेर कर खड़े हैं, कार जैसे ही आगे बढ़ती है लड़के कार का पीछा करने लगते हैं, पीछा करने के दौरान लड़के हूटिंग भी करते है। ये देखकर सपना चौधरी आग बबूला हो जाती हैं, वो तेजी से अपनी कार से बाहर निकलकर चिल्लाने लगती हैं। सपना के फैन क्लब ने इस वीडियो को शेयर किया है और लोग उनकी दिलेरी की सराहना कर रहे हैं।

सपना चौधरी कुछ दिन पहले बिग बॉस सीजन ट्वेल्व में भी गेस्ट के तौर पर आई थीं। बिग बॉस में नजर आने के बाद उनको बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने लगे हैं, अब जल्द ही वो फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। 

सपना चौधरी की कामयाबी में उनके बेजोड़ और लाजवाब ठुमकों की बड़ी भूमिका रही है, अपने डांस वीडियोज़ की वो जमकर पब्लिसिटी भी करती रही हैं। हालांकि ये उनके अंदाज और अदाओं का कमाल ही था कि बहुत ही कम उम्र में उन्होंने अपने पहले गाने से ही लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन एक स्टार बनने के उनके सफर में कठिनाइयां भी कम नहीं थीं।  
स्टेज पर एक गाने से शुरू हुआ सपना चौधरी का कारवां अब बाॉलीवुड की तऱफ बढ़ चुका है। स्टेज पर अपने ठुमकों से गदर मचाने वाली सपना चौधरी बिग बॉस के बाद अब फिल्मों में अपना मुकाम तलाश रही हैं, लेकिन सपना का ये सफर इतना आसान नहीं था। हरियाणा के रोहतक में पली-बढ़ी सपना चौधरी ने जब अपना पहला गाना गाया था तो उनकी अदाओं के कमाल का अंदाजा तभी हो गया था, उनके उस पहले गाने के बोल थे सॉलिड बॉडी...

सपना के पहने गाने ने ही हरियाणा में उनकी पहचान तय कर दी थी, धीरे धीरे ये गाना हरियाणा की सरहदों को पार करके, पंजाब, राजस्थान, यूपी, दिल्ली के लोगों की भी जुबान पर आ गया। महीने भर में ही इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा, और देखते ही देखते सपना एक स्टार बन गईं।

Also Read: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को फराह खान ने दिया शादी का अनोखा तोहफा

सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी, सपना शुरुआत में हरियाणा में और आसपास के राज्यों में रागनी कार्यक्रम करने वाली पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थीं। अपना पहला गाना हिट होने के बाद सपना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, उनके कार्यक्रमों में लोगों की जबरदस्त भीड़ होने लगी, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को करोड़ों लोग पसंद करने लगे। इसके बाद उनकी लोकप्रियता को देखते हुए टीवी के हिट शो बिग बॉस में भी उन्हें मौका मिला। यहां भी उन्होंने अपनी अदाओं और अदाकारी से दर्शकों को दीवाना बना लिया। बिग बॉस में मिली शोहरत के बाद अब उन्हें पंजाबी, भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के भी ऑफर मिलने लगे हैं। उन्होंने अब तक 20 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी है। 

वहीं सपना फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, इससे पहले सपना वीरे की वेडिंग फिल्म के गाने हट जा ताऊ में नजर आई थीं।

Also Read: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी कर रही है ट्रेंड

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement