Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sanju Movie: जानिए ऑनलाइन कैसे और कहां बुक करें 'संजू' के टिकट, इस रेट में मिल रहे हैं टिकट

Sanju Movie: जानिए ऑनलाइन कैसे और कहां बुक करें 'संजू' के टिकट, इस रेट में मिल रहे हैं टिकट

रणबीर कपूर की फिल्म संजू फिल्म में संजय दत्त की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ देखने को मिलेगी। संजय दत्त के फैंस के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 27, 2018 15:49 IST
Sanju Movie Ticket Price, Duration, Showtime,  Online Tickets Booking
Image Source : PTI Sanju Movie Ticket Price, Duration, Showtime,  Online Tickets Booking

Sanju Movie: एक्टर रणबीर कपूर 29 जून को सिनेमाघरों में रेड डालने के लिए तैयार हैं। रणबीर फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर संजय दत्त के रोल में हैं, वहीं परेश रावल सुनील दत्त, मनीषा कोईराला- नरगिस और दीया मिर्जा – मान्यता दत्त के किरदार में हैं।

फिल्म में संजय दत्त की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ देखने को मिलेगी। संजय दत्त के फैंस के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म के गाने और ट्रेलर सुपरहिट हो चुके हैं। फिल्म के डायलॉग भी बहुत कैची हैं, जो लोगों को याद हो चुके हैं। फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी नीचे उपलब्ध है-

What is the ticket price for Sanju movie ticket?

संजू मूवी के टिकट मल्टीप्लेक्स में 200 रुपये से 300 रुपये तक हैं। अगर आप गोल्ड क्लास में टिकट लेते हैं तो आपको 600 रुपये तक देने पड़ेंगे।

What is the duration of Sanju movie?

रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म की ड्यूरेशन 2 घंटे 35 मिनट है।

What are the show timings of Sanju film?

संजू अलग-अलग शहरों में सुबह से लगी हुई है। दिल्ली-एनसीआर में फिल्म का पहला शो सुबह 9 बजे से है। सुबह 09:00 AM, 09:30 AM, 09:50 AM, 10 AM, 10.30 AM, 11 AM, 11:30 AM, 01:20 PM, 03:00 PM, 04:50 P, 06:30 PM, 08:20 PM, 10:00 PM और रात के 11:50 PM तक आपको मिल जाएंगे।

When can you book Sanju Movie tickets online?

फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बुकिंग रविवार 24 जून से शुरू हुई है।

How to book Sanju movie tickets online?

आप संजू की टिकट ऑनलाइन बुक माय शो, पेटीएम, मोबीक्विक और अमेजन पे के जरिए बुक कर सकते हैं। इनके माध्यम से आप टिकट बुक करेंगे तो आपको कई ऑफर्स भी मिलेंगे।

Sanju Movie StarCast

रणबीर कपूर: संजय दत्त

परेश रावल: सुनील दत्त

मनीषा कोईराला: नरगिस

दीया मिर्जा: मान्यता दत्त

सोनम कपूर: संजय दत्त की गर्लफ्रैंड (कयास- टीना मुनीम)

करिश्मा तन्ना : माधुरी दीक्षित

अनुष्का शर्मा : बायोग्राफर

जिम सर्भ: सलमान खान

तबु: तबु (कैमियो)

विक्की कौशल: संजय दत्त के बेस्ट फ्रैंड

बोमन ईरानी

यहां देखिए फिल्म 'संजू' का ट्रेलर

फिल्म का निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया है। 29 जून को संजू बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement