Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 300 करोड़ के क्लब में पहुंची 'संजू', जानिए अब तक कितनी फिल्में पार कर चुकी हैं ये आंकड़ा

300 करोड़ के क्लब में पहुंची 'संजू', जानिए अब तक कितनी फिल्में पार कर चुकी हैं ये आंकड़ा

संजू ने 2 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, 3 दिन में 100 करोड़, 5 दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10वें दिन फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई कर ली थी। 16वें दिन फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 15, 2018 16:13 IST
Sanju
Image Source : TWITTER Sanju

नई दिल्लीरणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 16वें दिन फिल्म की कुल कमी 300 करोड़ के पार हो गई है। वर्ल्ड वाइड अगर फिल्म की कमाई देखें तो फिल्म ने 500 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई तो कर ली है अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है और पीके का रिकॉर्ड तोड़ पाती हैं। हालांकि फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।

संजू ने 2 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, 3 दिन में 100 करोड़, 5 दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़ और 10वें दिन फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई कर ली थी। 16वें दिन फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली। खास बात यह है कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए दोबारा सिनेमाघर जा रहे हैं, वहीं नई रिलीज हुई फिल्मों को उतने व्यूवर्स नहीं मिल पा रहे हैं।

2014 में पीके ने 300 करोड़ की कमाई की थी, 2015 में बजरंगी भाईजान, 2016 में सुल्तान और दंगल और 2017 में टाइगर जिंदा है ने 300 करोड़ की कमाई की थी। अब संजू भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। बता दें, बाहुबली 2 एकलौती ऐसी फिल्म है जिसने 500 करोड़ का बिजनेस किया था।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail