नई दिल्ली: संजय दत्त की बायोपिक संजू ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगी है और चल रही है। फिल्म ने 30 दिन में करीब 338 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने काफी कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन आमिर खान की फिल्म दंगल से संजू काफी पीछे रह गई। दंगल ने 387 करोड़ का कलेक्शऩ किया था। संजू अगर 340 करोड़ की कमाई भी कर ले तो यह बड़ी बात होगी। इस साल पद्मावत के बाद संजू दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 300 करोड़ का कलेक्शन किया है। पद्मावत के बाद यह दूसरी ऐसी फिल्म है जिसमें शाहरुख, सलमान या आमिर के ना होने के बाद भी फिल्म 300 करोड़ के क्लब में पहुंची है। संजू ने 306 प्रतिशत मुनाफा भी कमा लिया है। यह फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है।
संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल प्ले किया था। वहीं मनीषा कोईराला नरगिस के रोल में नजर आई थीं। सुनील दत्त का रोल परेश रावल ने किया था। संजय के बेस्ट फ्रेंड का रोल विक्की कौशल ने प्ले किया था। लोगों को ये बायोपिक खूब पसंद आई।