Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर नहीं संजय लीला भंसाली करेंगे सुहाना खान को बॉलीवुड में लॉन्च!

करण जौहर नहीं संजय लीला भंसाली करेंगे सुहाना खान को बॉलीवुड में लॉन्च!

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने वॉग मैग्जीन के कवर पर डेब्यू कर के ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ले ली है। सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है और खबरों की माने तो संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 09, 2018 13:40 IST
Suhana Khan
Image Source : INSTAGRAM Suhana Khan

नई दिल्ली: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने वॉग मैग्जीन के कवर पर डेब्यू कर के ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ले ली है। सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है और खबरों की माने तो संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख चाहते हैं कि सुहाना को कोई बड़ा फिल्ममेकर लॉन्च करे। रिपोर्ट में शाहरुख के दोस्त के बयान के मुताबिक, उनके बेटे आर्यन को एक्टिंग में अभी दिलचस्पी नहीं है, लेकिन बेटी सुहाना को इसमें दिलचस्पी जरूर है। सुहाना थिएटर करती हैं। शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी को लगता है कि उनकी बेटी अब फिल्म करियर के लिए तैयार हैं।

उन्होंने आगे कहा- सबको लगता होगा कि करण जौहर, सुहाना को लॉन्च करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि शाहरुख चाहते हैं कि कोई दूसरा फिल्मेकर उन्हें लॉन्च करे। संजय लीला भंसाली और सुजॉय घोष ने सुहाना को बॉलीवुड में लॉन्च करने में दिलचस्पी दिखाई है। वो नैचुरल एक्ट्रेस हैं। शबाना आजमी ने उनका एक प्ले देखा था और उनकी एक्टिंग की बहुत तारीफ की थी।

सुहाना को उनके वॉग कवर फोटोशूट के लिए बहुत तारीफ मिल रही है। उनके फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।

ये भी पढ़ें:

सालों बाद बहन के साथ नजर आए शाहरुख खान, पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं शहनाज

18 साल की हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जिनकी नार्मल ड्रेस की कीमत भी होती है लाखों

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail