मुंबई: फिल्म 'रॉक ऑन' के निर्देशक अभिषेक कपूर ने साल 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक पर आधारित एक फिल्म के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर (अभिषेक कपूर की पत्नी) संग हाथ मिलाया है। इसकी घोषणा ट्विटर पर शुक्रवार को की गई।
टी-सीरीज की ओर से एक ट्वीट में लिखा गया, "धर्य, दृढ़ता और साहस की एक कहानी #2019बालाकोटएयरस्ट्राइक भारत के सपूतों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। अभिषेक कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और प्रज्ञा कपूर हैं।"
Ragini MMS Returns 2 का बोल्ड और डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज, सनी लियोनी समेत ये कलाकार आएं नज़र
प्रज्ञा ने इस बारे में ट्वीट किया, "अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक हैशटैग2019बालाकोटएयरस्ट्राइक का ऐलान करते हुए बेहद रोमांचित हूं। आप सब तक इसे लाने का बेसब्री से इंतजार है।"
बता दें कि अभिनेता विवेक ऑबेरॉय भी बालाकोट एयर स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। इसमें भारतीय वायुसेना की वीरता दिखाई गई है। इसमें आईएएएफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाक द्वारा छोड़े जाने की घटना का जिक्र भी है। ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी।
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला हॉस्पिटल में एडमिट, 'देवदास-पारो' बन शहनाज और विशाल ने खूब हंसाया
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा पर आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था।