मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म इन दिनों खूब चर्चा है। लेकिन फिल्म निर्माता और संजय दत्त के दोस्त संजय गुप्ता नहीं चाहते कि उनके जिंदगी पर कोई भी फिल्म बनाई जाए। संजय दत्त के जीवन पर निर्देशक राजकुमार हिरानी फिल्म बना रहे हैं और इसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
इसे भी पढ़े:-
- Box Office Day 13: आमिर की ‘दंगल’ का जादू बरकरार, बनाया नया रिकॉर्ड
- VIDEO: ‘ओ ज़ालिमा’ में बेहद खूबसूरत है शाहरुख-माहिरा की कैमेस्ट्री
- VIDEO: बैंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर अक्षय का खौला खून, लड़कियों को दिया ये संदेश
- iPhone 7plus जीतने का मौका, बस संजय दत्त के लिए करना होगा ये काम
गुप्ता ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे नहीं लगता कि संजय के जीवन पर फिल्म बनाई जानी चाहिए। वह फिल्मों में नायक के रूप में वापसी कर रहे हैं, इसलिए उन पर फिल्म बनाने की क्या जरूरत है? उनकी जिंदगी दिलचस्प है और इस बारे में सभी जानते हैं।“
‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के निर्देशक ने फिल्म में अपनी उपस्थिति से इंकार किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “फिल्म में मेरी कोई भूमिका नहीं होगी। मैं हीरो बनना चाहता हूं हीरो का दोस्त नहीं।“ हालांकि गुप्ता को लगता है कि संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए रणबीर बिल्कुल उपयुक्त हैं।
उन्होंने कहा, “युवा संजू के चेहरे पर बहुत मासूमियत थी और इतनी ही मासूमियत रणबीर के चेहरे पर भी है। आज के समय में रणबीर सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं जो कोई भी भूमिका निभा सकते हैं।
संजय दत्त और संजय गुप्ता ने ‘आतिश’, ‘जंग’, ‘खौफ’, ‘कांटे’, ‘जिंदा’, ‘दस कहानियां’ और ‘शूटआउट एंड लोखंडवाला’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।