Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इलाज से पहले 'सड़क 2' के लिए डबिंग पूरी करेंगे संजय दत्त

इलाज से पहले 'सड़क 2' के लिए डबिंग पूरी करेंगे संजय दत्त

संजय दत्त ब्रेक पर जाने से पहले अपनी फिल्म सड़क 2 क डबिंग का काम खत्म करेंगे। संजय दत्त को लंग कैंसर हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 14, 2020 23:29 IST
sanjay dutt
Image Source : INSTAGRAM/DUTTSANJAY संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त अपने इलाज के लिए ब्रेक लेने से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' के डबिंग का काम निपटाना चाहते हैं। फिल्म व अभिनेता से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "संजय अपने ट्रीटमेंट के लिए ब्रेक पर जाने से पहले अपनी फिल्म 'सड़क 2' के लिए अगले हफ्ते तक डबिंग से जुड़े काम को पूरा कर लेंगे। उनके बीमार होने की खबर सामने आने के बाद लोग जिस कदर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं इसे देख वह बेहद खुश हैं। यह समर्थन उन्हें अपने काम के माध्यम से अपने प्रशंसकों को और भी कुछ ज्यादा देने के लिए प्रेरित कर रहा है।"

पिछले सप्ताहांत को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द होने के कारण संजय दत्त अस्पताल में भर्ती हुए थे। 11 अगस्त को उन्होंने बताया कि वह अपने उपचार के लिए ब्रेक ले रहे हैं।

संजय या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी भी बात का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस बात की जानकारी दी कि "संजय दत्त को फेफड़े का कैंसर हुआ है। आइए उन्हें जल्दी ठीक होने की दुआ मांगते हैं।"

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement