Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बेटे शहरान ने किया फुल-स्प्लिट तो पिता संजय दत्त को हुआ गर्व

बेटे शहरान ने किया फुल-स्प्लिट तो पिता संजय दत्त को हुआ गर्व

संजय दत्त को अपने बेटे शहरान पर गर्व है क्योंकि काफी दिनों से कड़ी अभ्यास करने के बाद आखिरकार उन्होंने सफलतापूर्वक फुल-स्प्लिट कर लिया है।

Written by: IANS
Published : January 19, 2020 9:06 IST
sanjay dutt
संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त को अपने बेटे शहरान पर गर्व है क्योंकि काफी दिनों से कड़ी अभ्यास करने के बाद आखिरकार उन्होंने सफलतापूर्वक फुल-स्प्लिट कर लिया है। संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर अपने नौ साल के बेटे को 'लिटिल कराटे किड' कहते हुए उनकी एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह फुल स्प्लिट करते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "काफी दिनों के अभ्यास के बाद उसने आखिरकार सफलतापूर्वक 'फुल स्प्लिट' कर लिया है! मेरा लिटिल कराटे किड।"

संजय की पत्नी मान्यता ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा है, "माई बॉय।"

बॉलीवुड में काम की बात करें तो संजय आने वाले समय में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'सड़क 2' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पूजा भट्ट और आलिया भट्ट भी हैं। यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी।

इस साल उनकी एक और फिल्म 'शमशेरा' आने वाली है, जो यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी है। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और वाणी कपूर नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement