बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो के जरिए इस बीमारी के बारे में बात की और ये भी कहा कि वो इसे हराकर ही दम लेंगे। संजय अपकमिंग मूवी 'केजीएफ 2' की तैयारी में जुटे हुए हैं। इस वीडियो में वो नया हेयरकट लेते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने पोस्ट किया है। संजय दत्त वीडियो में कह रहे हैं, "हाय, मैं संजय दत्त हूं। सैलून में वापस आकर अच्छा लगा। मैंने हेयरकट कराया है। मैं कहना चाहूंगा कि मेरी जिंदगी में एक नए घाव ने एंट्री ली है, लेकिन मैं इसे हरा दूंगा। मैं इस कैंसर की बीमारी से निजात पा लूंगा।"
संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन को इस अंदाज में विश किया जन्मदिन
संजय ने ये भी बताया कि वो 'केजीएफ 2' फिल्म के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। वो इस मूवी में विलेन 'अधीरा' का रोल निभाएंगे। इसके अलावा संजय 'भुज', 'टोरबाज', 'पृथ्वीराज' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
बता दें कि संजय दत्त कुछ महीनों पहले सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। 11 अगस्त को उन्होंने कहा था कि अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं।
संजय दत्त की नई तस्वीर देखकर चिंतित हुए फैंस, कहा- गेट वेल सून बाबा
फिल्म की बात करें साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ' वर्ष की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक थी और उनके किरदार रॉकी ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। फिल्म की अगली कड़ी की शूटिंग पर हालिया महामारी के कारण ब्रेक लग गया था, लेकिन अब लॉकडाउन में दी गयी ढील के साथ, लोगों ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
केजीएफ 2 वर्ष 2020 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जिसमें यश एक बार फिर रॉकी भाई की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, संजय दत्त इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)