Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जेल में जाने का संजय दत्त पर हुआ ऐसा असर, इस तरह के रोल निभाने से किया किनारा !

जेल में जाने का संजय दत्त पर हुआ ऐसा असर, इस तरह के रोल निभाने से किया किनारा !

संजय दत्त अभी करीब आठ से नौ फिल्मों पर काम कर रहे हैं जिनमें मुन्नाभाई सीरीज की एक फिल्म के अलावा साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 , मलंग , शिद्दत , मार्को भा , तोरबाज और निशिकांत कामथ की एक फिल्म शामिल है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 24, 2017 12:31 IST
sanjay dutt bhoomi
Image Source : PTI sanjay dutt bhoomi

नई दिल्ली: बॉलीवुड में जहां अधिकतर अभिनेता बड़े पर्दे पर अपनी वास्तविक उम्र से कम उम्र के किरदार निभा रहे हैं, और अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर रहे हैं, वहीं अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि वह बड़े पर्दे पर अपनी उम्र के मुताबिक ही किरदार करना चाहते हैं। जेल की सजा काटने के बाद संजय ने फिल्म भूमि से बडे़ पर्दे पर वापसी की है। पीके के अभिनेता फिल्म में अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं।

संजय दत्त अभी करीब आठ से नौ फिल्मों पर काम कर रहे हैं जिनमें मुन्नाभाई सीरीज की एक फिल्म के अलावा साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 , मलंग , शिद्दत , मार्को भा , तोरबाज और निशिकांत कामथ की एक फिल्म शामिल है।

संजय ने कहा, मैं अपनी उम्र के मुताबिक पटकथाओं पर काम कर रहा हूं , जो मैं करना चाहता हूं। मुझो लगता है कि यह एक ऐसा स्लॉट या शैली है जिसपर भारत में काम नहीं किया जाता। मैं वह करना चाहता हूं।

अभिनेता ने कहा, जब मैं जेल में था उस दौरान मेरे सोचने के तरीके में काफी बदलाव आया, मैंने अपनी दाढ़ी को सफेद होते देखा है। अब में पेड़ के ईद गिर्द या कॉलेज परिसर में नाच नहीं सकता। मैं अपनी उम्र के मुताबिक किरदार करना चाहता हूं।

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement