Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Sanju Box Office Collection Day 32: सलमान के बाद अब आमिर खान की ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में रणबीर कपूर

Sanju Box Office Collection Day 32: सलमान के बाद अब आमिर खान की ‘पीके’ का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में रणबीर कपूर

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म 'संजू' लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पांचवे वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई जारी है। इसे अब तक की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म माना जा रहा है। फिल्म हर दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 31, 2018 15:14 IST
Sanju
Sanju

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म 'संजू' लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। पांचवे वीकेंड के बाद भी फिल्म की कमाई जारी है। इसे अब तक की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म माना जा रहा है। फिल्म हर दिन एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ती जा रही है। रणबीर कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म ने रविवार के कलेक्शन 339 करोड़ रुपए से ही सुपरस्टार सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि 'संजू' जल्द ही आमिर खान की 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहेगी।

'संजू' भारत में कुल 339.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है। फिल्मकार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिस तरह से हर दिन आगे बढ़ रही है, उसे देखकर तो यह कहा जा सकता है कि फिल्म अब आमिर खान की 'पीके' को भी पछाड़ आगे निकलने वाली है। फिल्म की रिलीज को 32 दिन बीत चुके हैं। बता दें कि फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपए का कारोबार कर पहला रिकॉर्ड भी बना दिया था।

गौरतलब है कि फिल्म में रणबीर कपूर को संजय दत्त की भूमिका निभाते हुए देखा जा रहा है। उनके अलावा फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement