नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अभिनेता रणबीर कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना हासिल हुई है। फिल्म की रिलीज को 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इनमें से एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब 'संजू' का जादू दर्शकों पर देखने को न मिला हो। जहां एक ओर फिल्म पहले ही दिन से नए रिकॉर्ड्स कायम करती नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर यह रणबीर के अब तक फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हुई है। (Sanju Box Office Collection Day 12: बरकरार है रणबीर कपूर का जादू, सलमान खान की ‘रेस 3’ को दे रहे हैं कड़ी टक्कर)
हाल ही में आए आंकड़ों की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने 13वें दिन में 6.25 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इसके मुताबिक फिल्म अब तक करीब 284.83 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी के साथ बता दें कि 'संजू' साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो गई है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है। (Sanju Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने पार किया 250 करोड़ का आंकड़ा, जानिए कुल कमाई)
गौरतलब है कि फिल्म में रणबीर की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा गया है। 'संजू' ने अपने 12 दिनों में ही सुपरस्टार सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'रेस 3' को पछाड़ दिया। बता दें कि फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा और बोमन इरानी जैसे सितारे भी मुख्य किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। (Sanju Box Office Collection Day 8: लगातार धूम मचा रहे हैं रणबीर कपूर, सिर्फ 8 दिनों में किया जबरदस्त कारोबार)