Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को खूबसूरत तस्वीर बनाकर दीं श्रद्धांजलि

सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को खूबसूरत तस्वीर बनाकर दीं श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन मुंबई के अस्पताल में 30 अप्रैल को हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 01, 2020 13:19 IST
Rishi Kapoor Tribute From Sand Artist Manas Sahoo watch video
Image Source : TWITTER/SANDARTISTMANAS ऋषि कपूर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने गुरुवार की सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर इस दुनिया से अलविदा कह दिया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मुंबई के के एचएन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म जगत के साथ-साथ पूरा देश स्तब्ध है। 

अभिनेता ऋषि कपूर के निधन में हर कोई सोशल मीडिया में शोक व्यक्त कर रहा है। वहीं इंटरनेशनल सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने सैंड आर्ट की मदद से ऋषि कपूर की प्यारी सी तस्वीर बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मानस साहू ने ट्विटर पर इन तस्वीर और वीडियो शेयर किया है।

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर कर बताया क्यों कभी ऋषि कपूर से मिलने नहीं गए अस्पताल

इस वीडियो को शेयर करते हुए मानस साहू ने लिखा कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

आपको बता दें 2018 में ऋषि कपूर को  कैंसर के बारे में पता चला था। जिसके बाद वह इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। लगभग एक साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में मुंबई वापिस आ गए थे।

इरफान खान के निधन पर महान लेखक ने जताया शोक, कहा- एक सितारा आसमान में दूसरे सितारे से मिल गया

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, अरमान जैन, अयान मुखर्जी सहित 19 लोग शामिल हुए थे।

 

 

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement