Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. नए साल पर सना खान ने पति के साथ शेयर की सुर्ख लाल रंग के लहंगे में तस्वीर, बोलीं- 'बेहतरीन रहा 2020 का अंत'

नए साल पर सना खान ने पति के साथ शेयर की सुर्ख लाल रंग के लहंगे में तस्वीर, बोलीं- 'बेहतरीन रहा 2020 का अंत'

नए साल पर सना खान ने पति मुफ्ती अनस के साथ तस्वीर शेयर की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 01, 2021 16:32 IST
Sana Khan with husband
Image Source : INSTAGRAM/SANA KHAN Sana Khan with husband 

बॉलीवुड से अलविदा कहने के बाद हाल ही में शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस सना खान ने नए साल पर पति मुफ्ती अनस सईद के साथ अपने रिसेप्शन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सना सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहनी हुई हैं और अनस सफेद रंग की शेरवानी पहने हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2020 का अंत बेहतरीन रहा। 

सना खान ने कैप्शन में लिखा- 'मैं हमेशा से एक अच्छा अंत चाहती थी और ये साल 2020 का बेहतरीन और सुखद अंत है। अपनी लाइफ में मुझे स्वीकार करने के लिए और ढेर सारा प्यार, खुशियां और विश्वास देने के लिए थैंक्यू सो मच। मैं अपनी तरफ से हमेशा बेस्ट करने की कोशिश करूंगी। इंशा अल्लाह।' 

इससे पहले सना खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो सिर पर फूलों का एक बंच लगाए हुए हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं अपनी शादी में इसे पहनना चाहती थी लेकिन ऑर्डर करना भूल गई। नसरीन दीदी का बहुत शुक्रिया जो मेरी शादी के दिन इसे लेकर आईं, हालांकि मुझे इसे पहने में देर हो गई, क्योंकि मेरा शिड्यूल बहुत ज्यादा टाइट था।' 

सना खान ने 21 नवंबर को गुपचुप गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया था। उस वक्त सना खान का शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे सना के निकाह की पुष्टि हुई। इसके बाद सना ने शादी से लेकर रिसेप्शन तक की कई तस्वीरें शेयर की।

शादी के बाद सना गुलमर्ग हनीमून पर गई थीं जहां से उन्होंने अनस के साथ कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में सना बर्फ का लुफ्त उठाती नजर आई थीं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement