बॉलीवुड से अलविदा कह चुकीं सना खान की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है। शादी के एक महीना पूरा होते ही सना के पति मुफ्ती अनस सैयद ने सना को खास तोहफा दिया है। इस तोहफे की तस्वीर सना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है। इसके साथ ही सना ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा।
सना खान की शादी को एक महीना होने पर मुफ्ती अनस ने तोहफे में सना को नया फोन दिया है। इसी फोन की तस्वीर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। तस्वीर के साथ सना ने कैप्शन में लिखा- 'शुक्रिया अनस...एक साथ हमने एक महीना पूरा किया। मेरा तोहफा उधार है।'
PHOTOS: सना खान ने हनीमून की नई तस्वीरें की शेयर, गुलमर्ग में बर्फबारी का यूं उठाया लुत्फ
मुफ्ती अनस के इस खास तोहफे के अलावा सना ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में सना और अनस दोनों पेपर्स साइन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में सना खान ने लिखा- 'पिछले महीने आज ही के दिन मैंने कहा था कुबूल है। आज एक महीना पूरा हो गया..बस ऐसे ही हंसते हंसते पूरी जिंदगी निकल जाए। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन फैसला लिया। मेरी सासू मां ने मेरे लिए ये दुपट्टा बनाया।'
सना खान ने मुफ्ती अनस से गुपचुप शादी की थी। शादी के बाद इन दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों सफेद रंग की पोशाक में नजर आए। इसके बाद सना लगातार अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहीं। शादी के बाद सना अनस के साथ हनीमून के लिए कश्मीर गई थीं।
आपको बता दें, शादी से कुछ वक्त पहले ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया था। सना ने उस वक्त इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। एक्ट्रेस ने लिखा था- 'मेरी जिंदगी का आज सबसे खुशनुमा पल है। उम्मीद करती हूं कि अल्लाह मुझे अपने जीवन के सफर में गाइड करें। आप सब मुझे दुआ में शामिल रखें।'
सना खान ने अपने पोस्ट में लिखा- 'भाइयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आप से बात कर रही हूं। मैं सालों से फिल्म इंडस्ट्री की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब कुछ दिन से मुंह पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान का दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शोहरत कमाए?'
सना खान ने आगे लिखा- 'क्या ये फर्ज अदाएगी नहीं है कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों के बीच गुजारे जो बेआसरा और बेसहारा हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है। मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों के जवाब में मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खास तौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा?'
अभिनेत्री ने आगे लिखा कि 'जब इस सवाल का जवाब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। वो इस सूरत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे। सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाएं। गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करें और पैदा करने वाले के तरीकों पर चले।'