Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संवत्सरी पर्व : 'मिच्छामि दुक्कड़म' कहकर आमिर खान ने मांगी माफी!

संवत्सरी पर्व : 'मिच्छामि दुक्कड़म' कहकर आमिर खान ने मांगी माफी!

आमिर खान ने दोनों हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: September 04, 2019 15:18 IST
संवत्सरी पर्व :...- India TV Hindi
संवत्सरी पर्व : 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहकर आमिर खान ने मांगी माफी!

संवत्सरी पर्व: अभिनेता आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहकर माफी मांगी है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंक पर आमिर खान लिखते हैं-  '' 'मिच्छामी दुक्कड़म'! अगर कभी भी, जाने या अनजाने मेरी वजह से किसी को दर्द हुआ हो या चोट लगी हो तो मैं सिर झुकाकर और अपने दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। कृपया मुझे माफ कर दें। लव आमिर''

बता दें, संवत्सरी अहिंसा और मैत्री का त्यौहार है। जैन धर्म का अनुसरण करने वाले संवत्सरी पर्व मनाते हैं। इस दिन लोग जाने-अनजाने हुई गलतियों के लिए एक-दूसरे से माफी मांगते हैं। इसे क्षमावाणी दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन लोग  'मिच्छामी दुक्कड़म' कहकर माफी मांगते हैं और कहते हैं कि अगर मैंने मन, वचन और शरीर से जाने-अनजाने आपका दिल दुखाया है तो मैं हाथ जोड़कर आपसे माफी मांगता हूं। आमिर खान ने इसीलिए ये पोस्ट किया है और माफी मांगी है।

 
'मिच्छामी दुक्कड़म' प्राकृत भाषा का शब्द है।यह पर्युषण महापर्व जैन धर्मावलंबियों में आत्मशुद्धि का पर्व है। इस दिन लोग सभी गलतियों की माफी मांगकर खुद को स्वच्छ करते हैं और मन का मैल साफ करते हैं। पर्युषण पर्व 10 दिन तक चलता है और इसके आखिरी दिन 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहने की परंपरा है। इसमें लोग 'मिच्छामी दुक्कड़म' कहकर क्षमा मांगते हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement