Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शिल्पा शिंदे की तरह अब इन्होंने भी ‘भाबी जी...’ की निर्माता पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

शिल्पा शिंदे की तरह अब इन्होंने भी ‘भाबी जी...’ की निर्माता पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप

शिल्पा शिंदे पिछले दिनों अपने शो 'भाबी जी घर पर हैं' की निर्माता बेनिफर और उनके पति संजय कोहली पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन शिल्पा के बाद अब इस मामले में एक और अदाकारा का नाम सामने आया है।

India TV Entertainment Desk
Published : April 05, 2017 17:40 IST
sameksha
sameksha

नई दिल्ली: छोटे पर्दे की अदाकारा शिल्पा शिंदे पिछले दिनों अपने शो 'भाबी जी घर पर हैं' की निर्माता बेनिफर और उनके पति संजय कोहली पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन शिल्पा के बाद अब इस मामले में एक और अदाकारा का नाम सामने आया है। दरअसल इस बार स्टार प्लस के धारावाहिक 'P.O.W: बंधी युद्ध के' में इंदिरा नाम की महिला का किरदार निभाने वालीं समीक्षा सिंह ने बेनिफर पर कई आरोप लगाए हैं।

समीक्षा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह शिल्पा शिंदे का दर्द समझ सकती हैं। वह उनके समर्थन में खड़ी हैं। उन्होंने कहा, “क्योंकि बेनिफर मुझे भी परेशान कर चुकी हैं।“ समीक्षा के आगे बताया कि, "मेरे पहले सीरियल 'जारा' के दौरान मुझे नहीं पता था कि ये इंडस्ट्री कैसे करती है। हमारे शो के सेट का काफी खराब माहौल हो रखा था। डायरेक्टर बात करने के लिए गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल करता था। बेनिफर से इस बारे में पूछे जाने पर वह कहतीं ऐसा तो होता ही रहता है। सिर्फ इतना ही नहीं वह एडवांस में ही मेरे क्लोज़अप शूट कर लिया करता थीं, फिर अगले कुछ दिनों तक इन्हीं का इस्तेमाल करती रहती हैं और कहती थीं कि समीक्षा हमें डेट्स नहीं दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ मैं घर पर शूटिंग की डेट का इंतजार करती रहती थी।"

समीक्षा ने आगे बताया, "वह जब इस बारे में बेनिफर से बात करती थीं को वह उन्हें डांटकर कह देतीं कि एक्टिंग का कीड़ा है तो जाकर कोई आर्ट मूवी ही कर लो। वहीं चैनल द्वारा मेरी खराब परफोर्मेंस पर सवाल किए जाने पर जब उन्हें इसका कारण बताती तो,  बेनिफर मुझे इसके लिए भी धमकी देती थीं।"

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरा मामला:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement