Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. समीरा रेड्डी दूसरी बार बनने वाली हैं मां, सामने आईं गोद भराई की तस्वीरें

समीरा रेड्डी दूसरी बार बनने वाली हैं मां, सामने आईं गोद भराई की तस्वीरें

हाल में ही समीरा के बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 20, 2019 11:40 IST
Smeera Reddy, baby shower
Image Source : INSTRAGRAM Smeera Reddy

नई दिल्ली: एक्ट्रेस समीरा रेड्डी दोबारा मां बनने वाली है। जिसके लिए वह काफी खुश होने के साथ-साथ एक्ससाइटेड भी है। हाल में ही समीरा के बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं।

समीरा रेड्डी ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि वह कितनी खुश है। वह अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही हैं।

Smeera Reddy, baby shower

Smeera Reddy, baby shower

ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन भाई राजीव की संगीत पार्टी पर बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ थिरकाए कदम, शेयर किया वीडियो

समीरा के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई है। जिसमें रेड और गोल्डन कलर का बॉर्डर है। इस लुक के साथ डायमंड चोकर कैरी किया हुआ है।

Smeera Reddy, baby shower

Smeera Reddy, baby shower

समीरा अपने बेटे और पति के साथ तस्वीरें क्लिक कराती हुई नजर आईं। जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें- अवार्ड फंक्शन में दीपिका पादुकोण से लेकर करण जौहर स्टनिंग लुक में आए नजर, देखें inside Photos

Smeera Reddy, baby shower

Smeera Reddy, baby shower

Smeera Reddy, baby shower

Smeera Reddy, baby shower

बेबी शावर की फोटो शेयर करते हुए समीरा ने लिखा- हंसी और मुस्कान मुझे जीवन भर खुश रखने के लिए काफी है! माई गॉड।

आपको बता दें कि समीरा रेड्डी जुलाई में बच्चे को जन्म देगी। हाल में ही समीरा ने सोशल मीडिया में बेबीमून की तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें वह संदर के किनारे बेबी बंप फ्लॉंट करती हुई नजर आईं थी।

आपको बता दें, समीरा रेड्डी ने 21 जनवरी 2014 को बिजनेसमैन अक्षय वरडे से शादी की थी। 25 मई 2015 को समीरा ने पहले बच्चे को जन्म दिया था। जो कि बेटा है।

Smeera Reddy, baby shower

Smeera Reddy, baby shower

समीरा रेड्डी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह तेज, दे दना दन, मैंने दिल तुझको दिया, रेस, डरना मना जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement